YRKKH Maha Spoiler: अरमान-अभीरा के घर आएगी यह खुशखबरी
TV Jul 26 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रोहित आया वापस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित वापस आ गया है और दादी सा ने अरमान का सारा हक रोहित को दे दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा ऐसे लेंगी बदला
अब शो में दिखाया जाएगा कि ऑफिस में कोई भी अरमान की बात नहीं सुनेगा। वहीं दादी सा अरमान का केबिन से लेकर सारी चीजें रोहित को दे देंगी, जिससे अमरान काफी उदास हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डेट पर जाएंगे अभीर-अरमान
अब शो में दिखाया जाएगा कि घर आकर अरमान सारी चीजें अभीरा को बताएगा। ऐसे में अभीरा उसे संभालेगी। इसके बाद अभीरा, अरमान को डेट पर चलने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान देगा अभीरा को सरप्राइज
इस मौके पर अरमान, अभीरा के लिए दाल बाटी चूरमा बनाएगा। इस दौरान वहां पर रूही आ जाएगी, लेकिन अरमान उससे बात नहीं करेगा। फिर अरमान-अभीरा रोमांटिक डेट एन्जॉय करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा करेंगे डांस
इस दौरान अरमान-अभीरा जमकर डांस करेंगे। वहीं रूही यह सब देखकर अभीरा से जलने लगेगी। ऐसे में वो अरमान और अभीरा को अलग करने के लिए प्लानिंग करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
वहीं खबरों के मुताबिक जल्द ही अभीरा-अरमान जल्द ही फैमली प्लान करेंगे। वहीं अभीरा मां बन जाएगी। अब देखना खास होगा कि बच्चे के आने से क्या दादी सा, अभीरा को अपनाएंगी या नहीं।