Hindi

Anupamaa Dhamakaa: अनु की जिंदगी में इस शख्स ने दी दस्तक, मचा हंगामा

Hindi

अनुज ने अनुपमा को बताया यह सच

अनुपमा में लीप के बाद काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा को बताता है कि आद्या की मौत हो गई है। ये बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को याद आएगा पास्ट

अब शो में दिखाया जा रहा है कि इस दौरान अनुपमा, अनुज को संभालेगी। इस दौरान अनुज को उसका पास्ट याद आ जाएगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि अनुज का एक्सीडेंट होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों ने अनुज को दिया धोखा

एक्सीडेंट के बाद बरखा और अंकुश उसे ठीक करते हैं और फिर उससे प्रॉपर्टी के पेपर पर साइन करा लेते हैं। इसके बाद उसे बताते हैं कि आध्या मर गई।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लेगी यह फैसला

यह सब सुनकर अनुपमा शॉक हो जाएगी और अंकुश-बरखा का पता लगाने का फैसला करेगी। इसके साथ ही वो अनुज से कहेगी कि आध्या जिंदा है और मैं उसे ढूंढ कर लाऊंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगी इस किरदार की एंट्री

इसके बाद शो में एक नए किरदार की एंट्री होगी, जो बल्कि वनराज की बहन डॉली की बेटी मीनू होगी। मीनू रशिया से डॉक्टरी की पढ़ाई करके लौट रही है। ऐसे में सागर उसे एयरपोर्ट लेने जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद मीनू की मुलाकात अनुपमा से होगी, जिससे शो में काफी ड्रामा होगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा, आध्या का पता कैसे लगा पाएगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM में बढ़ेगी सवी की लाइफ में मुसीबतें, होगी इस विलेन की एंट्री

GHKKPM के 4 Twist: इस हालत में पकड़ी गई सवी, मचा खूब हंगामा

जानिए किन STARS ने वसूली Khatron Ke Khiladi 14 के मेकर्स से मोटी रकम

Jhanak की TRP में आई उछाल, जानें Anupamaa-GHKKPM का हाल