GHKKPM में बढ़ेगी सवी की लाइफ में मुसीबतें, होगी इस विलेन की एंट्री
TV Jul 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
GHKKPM में बदली सवी की लाइफ
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद से पूरी तरह से बदल गई है। इस समय सवी और रजत की लाइफ की कहानी को दिखाया जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होने जा रही विलेन की एंट्री
वहीं कहा जा रहा है कि शो में जल्द ही एक विलेन की एंट्री होने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस शो में अंकित गुलाटी नए विलेन की भूमिका निभाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा नया मिस्ट्री मैन
शो में अंकित गुलाटी एक मिस्ट्री मैन के रोल में नजर आएंगे। वहीं अंकित ने भी इस खबर को ऑफीशियल कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकित ने की इस बारे में बात
अंकित ने इस बरे में बात करते हुए कहा, 'ये सच है कि मैं 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आने वाला हूं। अगस्त के पहले हफ्ते से मैं इस शो की शूटिंग शुरू करने वाला हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
ऐसे में अब देखना खास होगा कि अंकित गुलाटी के आने से शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे। वहीं क्या इसकी टीआरपी में उछाल आ पाएगा या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह है शो की कहानी
आपको बता दें इस समय शो में रजत-सवि शादीशुदा होने का नाटक कर रहे हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में यह नाटक समय में बदल जाएगा, जिससे सवी की लाइफ में नई मुसीबतें आएंगी।