Hindi

GHKKPM में बढ़ेगी सवी की लाइफ में मुसीबतें, होगी इस विलेन की एंट्री

Hindi

GHKKPM में बदली सवी की लाइफ

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद से पूरी तरह से बदल गई है। इस समय सवी और रजत की लाइफ की कहानी को दिखाया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होने जा रही विलेन की एंट्री

वहीं कहा जा रहा है कि शो में जल्द ही एक विलेन की एंट्री होने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस शो में अंकित गुलाटी नए विलेन की भूमिका निभाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा नया मिस्ट्री मैन

शो में अंकित गुलाटी एक मिस्ट्री मैन के रोल में नजर आएंगे। वहीं अंकित ने भी इस खबर को ऑफीशियल कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकित ने की इस बारे में बात

अंकित ने इस बरे में बात करते हुए कहा, 'ये सच है कि मैं 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आने वाला हूं। अगस्त के पहले हफ्ते से मैं इस शो की शूटिंग शुरू करने वाला हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

ऐसे में अब देखना खास होगा कि अंकित गुलाटी के आने से शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे। वहीं क्या इसकी टीआरपी में उछाल आ पाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है शो की कहानी

आपको बता दें इस समय शो में रजत-सवि शादीशुदा होने का नाटक कर रहे हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में यह नाटक समय में बदल जाएगा, जिससे सवी की लाइफ में नई मुसीबतें आएंगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 4 Twist: इस हालत में पकड़ी गई सवी, मचा खूब हंगामा

जानिए किन STARS ने वसूली Khatron Ke Khiladi 14 के मेकर्स से मोटी रकम

Jhanak की TRP में आई उछाल, जानें Anupamaa-GHKKPM का हाल

YRKKH Spoiler Alert: दादी सा अरमान से ऐसे लेंगी बदला