Hindi

GHKKPM: इस वजह से समाज में होगी सवी बदनामी, आएगा नया TWIST

Hindi

लीप के बाद सवी बनी टीचर

GHKKPM लीप के बाद से सवी की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि एक टीचर बन गई है जो कि सई की फेवरेट है। वहीं उसकी लाइफ में रजत की एंट्री हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत-सवी ने किया यह नाटक

अब शो में दिखाया जाएगा कि सई की कस्टडी पाने के लिए रजत-सवी पती-पत्नी होने का नाटक कर रहे हैं। इसके बाद रजत की पहली पत्नी इस बारे में रजत की मां को बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रजत की मां को लगा सदमा

यह सुनते ही रजत की मां को सदमा लग जाएगा। फिर जब रजत घर आएगा तो रजत की मां उससे सवाल जवाब करेंगी। इस दौरान रजत अपनी मां को पूरी बात बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा सवी का नाम खराब

वहीं ये बात आग क तरह फैल जाएगी कि रजत और सवि एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं रजत की पहली पत्नी इस मौके का फायदा उठाएगी। ऐसे में सवी का नाम पूरे समाज में खराब हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी सवी-रजत की शादी

इसके बाद लोग सवी के बारे में तरह-तरह की बातें करने लगेंगे और उसे बद्चलन कहने लगेंगे। वहीं सई, सवि के और भी करीब आ जाएगी। सई, सवि और रजत को शादी करने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Dhamakaa: अनु की जिंदगी में इस शख्स ने दी दस्तक, मचा हंगामा

GHKKPM में बढ़ेगी सवी की लाइफ में मुसीबतें, होगी इस विलेन की एंट्री

GHKKPM के 4 Twist: इस हालत में पकड़ी गई सवी, मचा खूब हंगामा

जानिए किन STARS ने वसूली Khatron Ke Khiladi 14 के मेकर्स से मोटी रकम