Hindi

Anupamaa TWIST: अनुज की याददाश्त ऐसे वापस लाएगी अनु, करेगी यह काम

Hindi

इस वजह से अनुपमा का हुआ बुरा हाल

अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज ने अनुपमा को आध्या की मौत के बारे में बताया है, जिससे अनुपमा टूट गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज के लिए डांस करेगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज को मनाने में लग जाएगी। वो आशा भवन में अनुज के लिए डांस करेगी और पुरानी बातें याद दिलाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को ऐसे संभालेगा अनुज

इस दौरान अनुपमा को दर्द होगा, तो अनुज उसे संभालेगा। यह चीज देखकर अनुपमा खुश हो जाएगी और उससे आध्या को वापस लाने का वादा करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी इस शख्स का इंतजार

दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर सागर, मीनाक्षी का इंतजार करेगा, जो वनराज की बहन की बेटी होगी। वहीं अनुपमा भी मीनाक्षी ठक्कर के स्वागत में लग जाएगी, जो आश्रम को डोनेशन देने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सागर खोएगा होश

वहीं, एयरपोर्ट पर सागर, मीनाक्षी को देखकर अपने होश खो बैठेगा। तभी मीनाक्षी उसके आगे गिर जाएगी। ऐसे में सागर उसे संभालेगा। अब देखना खास होगा कि मीनू के आने से क्या तूफान आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से टीटू होगा गुस्सा

दूसरी तरफ डिंपी, टीटू के सामने अनुज की बुराई करेगी और वनराज की तारीफ। वो टीटू से कहेगी कि वनराज, अनुज के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराएगा। यह सुनकर टीटू गुस्सा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

टीटू लेगा यह फैसला

डींपी की यह बातें सुनकर टीटू फैसला लेगा कि वो मुंबई शिफ्ट हो जाएगा। ऐसे में डिंपी उसकी जमकर बेइज्जती करेगी और मुंबई जाने से मना कर देगी।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका के बीच आएगी यह शख्स, होगा खूब हंगामा

इस शो में हुए सबसे ज्यादा रिप्लेसमेंट? अब तक ये 20 एक्टर बदले जा चुके

YRKKH Maha Spoiler: अरमान-अभीरा के घर आएगी यह खुशखबरी

जानिए यह पाकिस्तानी हसीनाएं कैसे कर सकती हैं Anupama जैसे शो की छुट्टी