क्या Javed Akhtar ने भी बताया Rohit Sharma को मोटा? ट्रोलर्स को गीतकार ने दिया जवाब

Published : Mar 05, 2025, 07:04 PM ISTUpdated : Mar 05, 2025, 07:09 PM IST
Javed Akhtar

सार

जावेद अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ की, जिस पर एक यूजर ने रोहित शर्मा को लेकर सवाल उठाया। इस पर जावेद भड़क गए और यूजर को खरी-खोटी सुनाई।

javed akhtar twitter war :बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की है। वहीं इस पोस्ट पर क्रिकेट के फैंस ने कॉमेन्ट बॉक्स में अपने रिएक्शन दिए हैं। एक नेटीजन्स की बात पर सीनियर लिरिसिस्ट बेहद खफा हो गए। उन्होंने इसे गंदा और नीच आदमी बताते हुए अपना गुबार निकाला है।

जावेद अख्तर ने विराट की तारीफ की

ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद गीतकार ने विराट कोहली की तारीफ की और कंगारूओं के खिलाफ जीत के लिए टीम इंडिया को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "एक बार फिर, विराट ने साबित कर दिया है कि वे मौजूदा दौर के भारतीय क्रिकेट बिल्डिंग के सबसे मजबूत स्तंभ है !!! सलाम!!" एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में पोस्ट पर रिएक्ट किया और लिखा, "अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ है, तो रोहित शर्मा कौन है ? सबसे भारी स्तंभ ? भारतीय कप्तान को मोटा कहने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए, जावेद साहब।"

जावेद ने ट्रोलर्स की खिंचाई की

इस कॉमेन्ट के बाद जावेद अख्तर भड़क गए और उन्होंने ट्रोल पर झूठे आरोप लगाने के लिए निशाना साधते हुए कहा, "चुप हो जाओ, कॉकरोच । मैं रोहित शर्मा और टेस्ट हिस्ट्री के साथ ग्रेट प्लेयर की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। तुम किस तरह के

झूठे हो जो ये बातें कह रहे हो कि मैंने कभी रोहित जैसे महान खिलाड़ी की डिग्निटी के खिलाफ कुछ कहा है? कभी सोचो तुम इतने घटिया और गंदे आदमी क्यों हो।"

 

 

शमा मोहम्मद ने शेयर किया विवादित ट्वीट

यह तब हुआ जब कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ट्वीट करके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को "वेट कम करने" की सलाह देतेने लिखा, "रोहित शर्मा एक प्लेयर के लिए मोटे हैं! उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है ! और ये तो श्योर है कि वे भारत के अब तक के सबसे अनसक्सेसफुल कप्तान हैं। उनके पहले वालों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है, क्या वे वर्ल्ड लेवल के प्लेयर हैं। है? वे एक औसत दर्जे के कप्तान होने के साथ-साथ एक ऐवरेज प्लेयर भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला।" उनकी इस कॉमेन्ट पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?