Jawan Collection Day 6: शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में आई 20% कमी फिर भी इतने करोड़ रहा बिजनेस

Published : Sep 13, 2023, 08:14 AM IST
Jawan Box Office Collection Day 6

सार

Jawan Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान की फिल्म जवान कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। लेकिन मंगलवार को इसके कलेक्शन में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। फिर भी फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल कर रही है। फिल्म के छठे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आए है। रिपोर्ट्स की मानें तो जवान की कमाई में छठे दिन 20 फीसदी कमी देखने को मिली लेकिन बिजनेस करने में अभी ये नंबर वन बनी हुई है। बता दें कि फिल्म ने मंगलवार को 26 करोड़ का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि शाहरुख की फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो यह अपने दूसरे वीकेंड पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी।

345 करोड़ हुए SRK की जवान का कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने छठे दिन सभी भाषाओं में 26 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने अकेले हिंदी वर्जन में 24 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म का 6 दिन का कलेक्शन तकरीबन 345 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें कि फिल्म ने अपने जबरदस्त प्रचार का फायदा उठाते हुए भारत में 75 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी और दुनियाभर में इसने पहले दिन 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। शुक्रवार को, फिल्म के कलेक्शन में 29.03 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसने 53.23 रुपए की कमाई की। हालांकि, वीकेंड कमाई की रफ्तार तेज हो गई और फिल्म ने शनिवार और रविवार को क्रमशः 77.83 करोड़ और 80.5 करोड़ रुपए की कमाई की।

दुनियाभर में जवान का धमाल

जवान दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 6 दिन में 575.8 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर इसी रफ्तार के साथ जवान आगे बढ़ती रही तो वीकेंड पर इंडिया में इसका कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो सकता है। बता दें कि जवान एक पिता-पुत्र की कहानी है जिसमें शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है। इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण का कैमियो है। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिसके नाम है सबसे गंदा रिकॉर्ड

क्या वाकई खराब है 87 साल के धर्मेंद्र की तबीयत, सनी देओल ने बताया सच

BB 17 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक, क्या शो होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

बड़े बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा, सालों बाद करीना कपूर ने किया खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार