Jawan ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर 'गदर', अमीषा पटेल ने शाहरुख खान के लिए कही ये बात

Gadar 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने जवान की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के लिए शाहरुख खान को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर गदर बनाने के लिए बधाई @iamsrk..

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) हाल ही में गदर 2 ( Gadar 2 ) की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे । किंग खान और सनी देओल ने अपनी 30 वर्षो से चले आ रहे मनमुटाव को खत्म करके एक दूसरे को गले लगा लिया । इसी पार्टी में एसआरके ने अमीषा पटेल को भी गले लगाते देखा गया था । वहीं अब, अमीषा ने जवान की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के लिए शाहरुख को रिप्लाई किया है ।

अमीषा ने एक्स ( ट्विटर) पर जवान का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर गदर बनाने के लिए बधाई @iamsrk.. आपसे बेहतर यह जादू कौन कर सकता है.. हम आपसे प्यार करते हैं..  अमीषा पटेल, शाहरुख खान की ओम शांति ओम में कुछ पलों के लिए दिखाई दी थी । इसके बाद फिर किसी फिल्म में दोनों ने काम नहीं किया है।

Latest Videos

 

 

 

शाहरुख और सनी देओल की डर हुई सुपरहिट

शाहरुख खान और सनी देओल ने यश चोपड़ा की रोमांटिक थ्रिलर डर में एक साथ काम किया था । 1993 में रिलीज़ इस मूवी में हीरो से ज्यादा स्कोप विलेन को दिया गया था । इसके बाद सनी देओल ने फिर कभी यश चोपड़ा और शाहरुख खान के साथ फिर कभी काम नहीं करने की कसम खाई थी । इसके बाद दोनों के बीच एक खाई पैदा हो गई थी ।

किंग खान ने किया सनी को फोन

हाल ही में, सनी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाहरुख और उनकी फैमिली ने उन्हें फोन करके एक्शन फिल्म गदर 2 की सक्सेस पर बधाई दी थी । शाहरुख ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट भी किया कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई । इसके बाद में, उन्होंने पत्नी गौरी खान के साथ गदर 2 की सक्सेस की पार्टी में पार्टीसिपेट किया था । इस दौरान सनी और खान फैमिली के बीच गर्मजोशी देखी गई थी।

जवान और  गदर 2 की कमाई

जवान ने अपनी रिलीज के बाद से दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं सनी देओल की गदर 2 ने तीन दिनों में इतनी कमाई की थी ।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025