यह शख्स ना होता तो शाहरुख़ खान ना कर पाते 'जवान' में डबल रोल? जानिए कैसे शूट हुए सीन

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म में डबल रोल करने के लिए उन्हें बॉडी डबल का सहारा लेना पड़ा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में एसआरके का डबल रोल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ खान ने फिल्म में डबल रोल कैसे किया? दरअसल, वे यह रोल बॉडी डबल प्रशांत वाल्दे की वजह से कर पाए। प्रशांत पिछले 17 साल से शाहरुख़ खान के बॉडी डबल के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने एक बातचीत में बताया है कि कैसे फिल्म के मेकर्स शाहरुख़ के डबल रोल को दर्शकों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं।

प्रशांत ने शेयर किया शूटिंग का अनुभव

Latest Videos

प्रशांत वाल्दे ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि एक सीन की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ। उनके मुताबिक, वे एक सीन शूट कर रहे थे, जिसमें शाहरुख़ खान को अपने हमशक्ल बाप के गले लगना था। इस दौरान शाहरुख़ जहां जवान आदमी के गेटअप में थे, वहीं वे (प्रशांत) बूढ़े आदमी का गेटअप लिए हुए थे। प्रशांत आगे कहते हैं कि जब शाहरुख़ बूढ़े बने तो वे युवा के गेटअप में थे। प्रशांत के मुताबिक़, उनके और शाहरुख़ के लुक एक-दूसरे से अलग थे। इसलिए उन्हें रोज़ तैयारी करने की जरूरत होती थी।

प्रशांत को तैयार होने में लगता था लंबा वक्त

फिल्म में शाहरुख़ खान बाल्ड अवतार में दिख रहे हैं। प्रशांत के मुताबिक़, उन्हें उनकी तरह दिखने के लिए शूट से पहले 3-4 घंटे का वक्त देना होता था। प्रशांत की मानें तो इस लुक में उन्हें 10-12 घंटे तक रहना होता था, जिसकी वजह से उन्हें चकत्ते और फोड़े हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि बाल्ड लुक के सीन अल्टरनेटिव दिनों में शूट किए जाते थे। उनके मुताबिक़, ट्रेन हाइजैक की सीक्वेंस में भारी धुएं का इस्तेमाल किया गया था और इसकी वजह से उनका दम घुट जाता है। उन्होंने बताया कि धुआं उनके शरीर में 4-5 दिन तक रहा था, जिसकी वजहह से उन्हें बोलने में परेशानी होती थी।

 

 

7 सितम्बर को रिलीज हुई 'जवान'

बात 'जवान' की करें तो यह एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और एजाज खान जैसे एक्टर्स की अहम भूमिका है। फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज हुई है और दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

और पढ़ें…

अक्षय कुमार संग 'टिप टिप बरसा पानी' शूट करने के बाद रवीना टंडन को लगवाना पड़ा था टिटनेस का इंजेक्शन, जानिए क्यों?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम