Welcome To The Jungle : अक्षय कुमार ने birthday पर दिया फैंस को स्पेशल गिफ्ट, बहुत धांसू है वेलकम का टीज़र

Published : Sep 09, 2023, 03:55 PM ISTUpdated : Sep 09, 2023, 04:55 PM IST
Welcome To The Jungle

सार

'वेलकम 3' ( Welcome To The Jungle ) का टीजर और फर्स्ट लुक आखिरकार रिलीज हो गया है। 24 स्टार की टोली से सजी यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Welcome To The Jungle : अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) 9 सितंबर को अपना 56 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।  इस मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग मूवी 'वेलकम टू द जंगल' ( Welcome To The Jungle ) का टीज़र रिलीज़ किया है ।  बता दें कि'वेलकम 3' का नाम 'वेलकम टू द जंगल' है,  ये 'Welcome' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है । यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी । अक्षय की कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं। इसके बाद से वे एक बड़ी हिट का इंतज़ार कर रहे हैं। वेलकम फ्रेंचाइजी की मूवी से खिलाड़ी कुमार को बड़ी उम्मीदें हैं।

अक्षय की फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट

'वेलकम 3' का टीजर और फर्स्ट लुक आखिरकार रिलीज हो गया है। 24 स्टार की टोली से सजी यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी। 'Welcome To The Jungle' का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है। इस मूवी में लीड एक्टर अक्षय कुमार हैं। जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पॉप्युलर हैं । उनके साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा सहित कई और स्टार इस फिल्म में शामिल है। इसमें रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी और वृही कोडवारा भी कॉमेडी टाइमिंग मैच करती दिखेंगी । 
 

'वेलकम 3' का टीज़र हुआ लॉन्च

प्रोमो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन दिया, "खुद को और आप सबको आज एक बर्थडे गिफ्ट दे रहा हूं, अगर आप इसे पसंद करते हैं और थैंक्यू कहते हैं तो मैं कहूंगा वेलकम(3) 😬 #WelcomeToTheJungle सिनेमाघरों में, क्रिसमस - 20 दिसंबर, 2024. #Welcome3." ।
 


'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज़

'वेलकम टू द जंगल' को जियो स्टूडियोज और बेस इंडस्ट्रीज ग्रुपपेश कर रहा है। मूवी का ज्योति देशपांडे और फिरोज ए. नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया है। ये मूवी प्री-प्रोडक्शन में है और 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है ।
 

ये भी पढ़ें- 
क्या साउथ की इस फिल्म की कॉपी है शाहरुख खान की 'जवान', लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाजीराव मस्तानी के 10 साल: दीपिका पादुकोण के 7 शाही लुक, जिनसे आज भी इंसपायर होते हैं लोग
इस एक वजह से हुआ था अक्षय खन्ना के पेरेंट्स विनोद खन्ना-गीतांजलि का तलाक