Jawan First Review In Hindi: एक्शन-थ्रिलर-कॉमेडी हर मसाला है SRK की फिल्म में, पैसा वसूल एंटरटेनर

Published : Sep 06, 2023, 02:41 PM IST
Shahrukh Khan Jawan First Review In Hindi

सार

Shahrukh Khan Jawan First Review In Hindi. शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। कुछ देर पहले एक एंटरटेनमेंट साइट ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया और बताया कि आखिर कैसी है शाहरुख की मूवी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान (Jawan) की रिलीज को अब कुछ घंटे ही बचे हैं। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस करेगी। इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त पैसा वसूल और एंटरटेनर है। इतना ही नहीं ये बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर गदर मचाने वाली है। बता दें कि जवान को देखने वाले क्रिटिक्स ने ट्विटर पर अपना पहला रिव्यू शेयर किया है। फिल्म का रिव्यू करते हुए क्रिटिक्स ने इस 4 स्टार दिए हैं।

 

 

Jawan एक बेहतरीन क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म जवान को देखने के बाद क्रिटिक्स ने अपना रिव्यू देते हुए बताया कि ये एक बेहतरीन क्राइम और थ्रिलर फिल्म है। जवान को क्रिटिक्स ने मास एंटरटेनर के साथ पैसा वसूल फिल्म बताया है। इसमें एक्शन-रोमांस के साथ जबरदस्त कॉमेडी भी है। ओवरऑल फिल्म फुल एंटरटेनमेंट का बिग पैकेज है। फिल्म के डायरेक्टर एटली की भी क्रिटिक्स ने तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन डायरेक्शन किया है और हर एक शॉर्ट पर पैनी नजर रखी है। क्रिटिक्स का मानना है कि जवान कमाई के मामले में गदर 2 और पठान तक को पछाड़ देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म फर्स्ट डे 60 से 75 करोड़ तक का बिजनेस करेंगी।

एडवांस बुकिंग में बिके जवान के 7 लाख से ज्यादा टिकिट

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म जवान के एडवांस में 7 लाख से ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं। एडवास में बिके टिकिटों के हिसाब से फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि 300 करोड़ के बजट में इस फिल्म को तैयार किया गया है और इसमें तकरीबन 11 हीरोइनें हैं।

ऐसी है जवान की कहानी

शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहला रिव्यू सामने आया और इससे मूवी की कहानी भी सामने आई है। बता दें कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल में है, जिसमें एक विलेन और एक पुलिस ऑफिसर है। वहीं, लीड एक्ट्रेस नयनतारा भी फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में है। फिल्म में शाहरुख-नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य और लहर खान है। दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें...

अगर SRK के इस आलीशान घर में रहना चाहते हैं तो चुकानी पड़ेगी इतनी रकम

शाहरुख खान के नाम धांसू रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बने

इस दिन-इस जगह शादी करेंगे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, Wedding Details

रईसी में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देती है शाहरुख खान की ये हीरोइन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक