
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट खूब बढ़ गई और लोग बेसब्री से इसका इंतजार करने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 सितंबर तक ऑनलाइन इसके 7 लाख टिकट्स बिक चुके हैं। हालांकि थिएटर के बाहर जाकर भी लोग इसके खूब टिकट खरीद रहे हैं। यहां तक कि 2 बजे रात में भी थिएटर के बाहर लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।
सुबह 5 बजे से रखा गया है 'जवान' का पहला शो
अब शाहरुख खान के फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'जवान' का टिकट खरीदने के लिए लोग आधी रात को थिएटर के बाहर लंबी लाइन लगाए खड़े हुए नजर आ रहे हैं। लोग 2 बजे रात से इस इंतजार में हैं कि कब विंडो खुले और वो अपने लिए टिकट खरीद सकें। यह वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का है। दरअसल फिल्म को लेकर हो रही ज्यादा डिमांड को देखते हुए कई शहरों में 'जवान' का पहला शो सुबह 5 बजे से रखा गया है। ऐसे में लोग रात के 2 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हैं।
एडवांस बुकिंग से हुई 'जवान' की खूब कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की है। इसने तीन दिनों में 7 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से कुल 21.14 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। यह देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 100 क्लब में एंट्री कर लेगी। अब देखना खास होगा कि क्या फिल्म रिलीज के पहले दिन 100 क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं। आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
और पढ़ें..
बॉलीवुड का यह बड़ा एक्टर करना चाहता है अमीषा पटेल का कन्यादान, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।