Jaya Bachchan की एक बात ने खत्म कर दिया था रेखा-अमिताभ का रिश्ता, जानिए उस रात की कहानी

Published : Apr 09, 2025, 12:40 PM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 01:58 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

Amitabh Rekha Relationship: जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया और कहा कि वो अमिताभ को कभी नहीं छोड़ेंगी। इस घटना के बाद रेखा ने अमिताभ से सारे रिश्ते तोड़ दिए। अमिताभ और जया की पहली मुलाकात 1971 में हुई थी।

Amitabh Rekha Relationship: बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। एक समय पर दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि वो दुनिया की परवा किए बिना रिलेशनशिप में आ गए थे। हालांकि, उस समय अमिताभ बच्चन शादी शुदा थे। ऐसे में जब यह बात जया को पता चली तो उन्होंने बहुत की समझदारी से उस सिचुएशन को हैंडल किया।

जया की यह बात सुनकर रेखा ने तोड़ दिए थे अमिताभ बच्चन से सारे रिश्ते

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जया को रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की बात पता चली, तो उन्होंने अमिताभ के शहर में न होने के दौरान रेखा को डिनर पर इनवाइट किया। रेखा को पता था कि जया को अमिताभ और उनके अफेयर के बारे में पता है, लेकिन फिर भी वो उनके घर गईं। इस दौरान रेखा को लगा था कि जया उन पर गुस्सा करेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि रेखा का घर पर अच्छे से स्वागत किया। इसके बाद उन्हें बहुत प्यार से खाना खिलाया, लेकिन रेखा के जाने के दौरान जया ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सुनकर रेखा ने न तो कभी अमिताभ बच्चन से बात की और न उनके घर लौट के आईं। उस समय रेखा से जया ने कहा था कि मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी। जया की यह बात सुनकर रेखा समझ गईं कि अमिताभ और वो कभी एक नहीं हो सकते हैं। ऐसे में इस घटना के बाद उन्होंने कभी अमिताभ की तरफ मुड़कर नहीं देखा।

इस फिल्म के सेट पर हुई थी अमिताभ-जया की पहली मुलाकात

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात हृषिकेश मुखर्जी की 1971 की फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। फिर कपल ने 3 जून 1973 को शादी कर ली। इस शादी से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के 2 बच्चे हैं, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन।

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण