सलमान खान की Sikandar BO पर चारों खाने चित्त, इस कारण अब कमाई का मौका भी खत्म

Published : Apr 09, 2025, 08:59 AM IST
Salman Khan Sikandar Box Office

सार

Sikandar Box Office Collection. सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर अब खेल खत्म हो गया है। कई सिटीज में फिल्म के शोज तक कैंसिल किए जा रहे हैं।  

Salman Khan Sikandar Box Office: जिस जोर-शोर से सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज की गई थी, 10 दिन में ही वो बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई। सिकंदर के हालात इस कदर खराब है कि कई सिटीज में तो टिकिट नहीं बिकने के कारण शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। इसी बीच फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि जो कमाई का आंकड़ा सामने आया है वो वाकई चौंकने वाला है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो सिकंदर ने 10वें दिन महज 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया। आपको बता दें कि अब सिकंदर के पास कमाई का मौका नहीं बचा है क्योंकि 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट रिलीट हो रही है, जिसका मार्केट में जबरदस्त बज है।

सिकंदर का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो उम्मीद से काफी कम था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन से सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर खेल खराब होना शुरू हुआ और अभी तक इसकी हालत खस्ता है। फिल्म ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का पहले वीक का कलेक्शन 90.25 करोड़ रहा। इसके फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। 9वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए तो 10वें दिन कमाई 1.35 करोड़ रही। सिकंदर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 105.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

 

सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200.93 करोड़ कमा लिए है। आपको बता दें कि सलमान खान की सिकंदर का बजट 200 करोड़ है। इसे साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी है।

सनी देओल की जाट हो रही रिलीज

आपको बता दें कि सलमान खान की सिकंदर के पास अब कमाई करने का मौका नहीं बचा है। इसकी वजह है सनी देओल की फिल्म जाट, जो 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। धांसू एक्शन फिल्म जाट की रिलीज को लेकर फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म में सनी 6 विलेन से भिड़ते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म में 10 हीरोइन भी हैं।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे