रानी मुखर्जी की पहली फिल्म के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, यहां होगा अंतिम संस्कार

Published : Apr 09, 2025, 07:50 AM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 08:01 AM IST
producer salim akhtar passed away

सार

Producer Salim Akhtar Death: फिल्म राजा की आएगी बारात सहित अन्य फिल्मों के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 

Film Producer Salim Akhtar Death: मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सुनने को मिल रही है। मनोज कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की मां की मौत के बाद अब दिग्गज फिल्म निर्माता का निधन हो गया है। बता दें कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की पहली फिल्म राजा की आएगी बारात (Raja Ki Aayegi Baraat) के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने आखिरी सांस ली। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन मंगलवार को हुआ। वहीं, कहा जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार 9 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा।

वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे सलीम अख्तर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्माता सलीम अख्तर कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और आखिरकार उन्होंने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो वो पिछले कुछ हफ्तों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि सलीम अख्तर ने राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी को लॉन्च किया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इससे रानी को बहुत फायदा मिला था। इसके बाद उन्हें आमिर खान के साथ गुलाम और शाहरुख खान के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने का मौका मिला था। रानी के अलावा उन्होंने तमन्ना भाटिया को फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से लॉन्च किया था।

1980-90 में पॉपुलर प्रोड्यूसर थे सलीम अख्तर

सलीम अख्तर 1980 और 1990 के दशक के बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर प्रोड्यूसर्स में से एक थे। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस आफताब पिक्चर्स के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया था। उनकी कई फिल्में कमर्शियली हिट रही। इनके नाम हैं चोरों की बारात, कयामत, लोहा, बंटवारा, फूल और अंगार, बाजी, इज्जत, आदमी, बादल और दूध का कर्ज। उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इसी बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी