ये औरत खुश कैसे है आज.. जया बच्चन को हंसता देख लोग ले रहे जमकर मजे, देखें VIDEO

Published : Sep 30, 2025, 03:44 PM IST
jaya bachchan smile at durga ashtami event video viral

सार

मुंबई में बंगाली समाज दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है। मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर जया बच्चन भी पहुंचीं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देख सकते हैं कि हमेशा गुस्से में रहने वाली जया खुलकर हंसती दिख रही हैं। लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। हर आम और खास दुर्गा मां की आराधना में लीन हैं। वहीं, मुंबई नार्थ में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा का ग्रैंड लेवल पर आयोजन किया जा रहा है। इसमें बंगाली समाज के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पूजा करने पहुंच रहे हैं। दुर्गा पंडाल से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हमेशा गुस्सा रहने वाली और फोटोग्राफर्स पर भड़कने वाली जया बच्चन खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं। उनके वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

जया बच्चन को हंसता देख क्या बोले लोग

दुर्गा पंडाल से वायरल वीडियो में जया बच्चन को खुश और हंसता देखकर रवींद्र नाम के यूजर ने लिखा- ये औरत खुश कैसे हैं आज। प्रगति अग्रवाल नाम की यूजर ने लिखा- आज ज्यादा खुश हो रही है। सुप्रिया सिंह नाम की यूजर ने लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है हंसते हुए सोलो। वर्षा शिंदे नाम की यूजर ने लिखा- पहली बार हंसते हुए देखा इसे। राधा नाम की यूजर ने लिखा- इस साल का स्लाइल का कोटा पूरा। प्रतिमा नाम की यूजर ने लिखा- काजोल ने नामुमकिन काम करवा दिया। जैस्मिन नाम की यूजर ने लिखा- जया जी को सिर्फ काजोल ही संभाल सकती है। हर साल इस पूजा की ये सबसे खूबसूरत तस्वीर और वीडियो है। दीपाली बंसल नाम की यूजर ने लिखा- चमत्कार.. ये तो हंस पड़ी। मिनाल नाम की यूजर ने लिखा- चलो अच्छा हुआ काजोल ने जया मैम के फेस पर स्माइल ला दी। एक बोला- जया बच्चन के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए काजोल को ऑस्कर मिलना चाहिए।

 

 

ये भी पढ़ें... 7 PHOTOS: दुर्गा पूजा में पहुंची जया बच्चन ने काजोल को लगाया गले, हंसी-खुशी मिली सबसे

दुर्गा अष्टमी मनाने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

बंगाली समाज द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में मंगलवार को अष्टमी पूजा की गई। इस मौके पर काजोल अपनी मां तनुजा, बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ पहुंचीं। इस मौके पर जया बच्चन लाल रंग की गोल्डन बूटियों वाली साड़ी में नजर आईं। वहीं, रानी मुखर्जी भी अपनी सहेलियों के साथ डांस करती दिखीं। बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ नजर आईं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस मौके पर नजर आए। ट्विंकल खन्ना पहली बार बंगालियों की दुर्गा पूजा में शामिल हुईं। इस दौरान वे ओशन ग्रीन कलर की चंदेरी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। ट्विंकल ने काजोल, रानी और तनीषा के साथ पोज दिए।

ये भी पढ़ें... 6 PHOTOS: काजोल ने दिखाई सप्तमी पूजा की झलक, इस अंदाज में दिखीं जया बच्चन-रानी मुखर्जी

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी