
पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फिल्ममेकर फराह खान के बीच अनबन की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे यह अटकलें और तेज हो रही हैं। हालांकि, जब फराह ने अफवाहों को सुना, तब उन्होंने तुरंत इस पर रिएक्ट किया और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल कुछ समय से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें बताया गया कि फराह और दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। वहीं कुछ ने तो यह भी दावा किया कि रणवीर सिंह ने भी फराह को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई कि दोनों के बीच अनबन हो गई है। यहां तक कि कुछ लोगों का दावा है कि ऐसा फराह द्वारा दीपिका के आठ घंटे काम करने की मांग पर तंज कसने के बाद हुआ है। इसके बाद फराह को कथित अनबन से जुड़ा एक ऐसा ही पोस्ट मिला। फराह खान ने इन खबरों पर करारा जवाब अपनी सोशल पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों से कहा, 'क्या बकवास लिख रहे हो!! कृपया कोई और काम ढूंढो।'
फराह ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'शुरुआत में, हम पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे थे। 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान हमने तय किया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे, बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल पर बात करेंगे। हम इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश भी नहीं करते, क्योंकि दीपिका को यह पसंद नहीं है। इसके अलावा, मेरी 8 घंटे वाली कमेंट कोई कटाक्ष नहीं था, बल्कि दिलीप को यह कहने के लिए था कि वो अब 8 घंटे ही काम करेंगे, जबकि वास्तव में वो सिर्फ 2 घंटे काम करता है!'
ये भी पढ़ें..
कौन हैं बालिका वधू अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी और क्या करते हैं?
2019 से 2024 तक, प्रभास ने 5 फिल्मों से मचाया तहलका, दो 400Cr पार-एक ने कमाए 1100 करोड़
दीपिका 8 घंटे काम करने की मांग को लेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' छोड़ने को लेकर चर्चा में रही हैं। वहीं हाल ही में, दीपिका ने 'कल्कि 2898 AD' से भी दूरी बना ली है। इस बीच, फराह अपने व्लॉग्स में आठ घंटे काम करने की मांग पर तंज कसती नजर आईं। आपको बता दें फराह का दीपिका के साथ एक खास रिश्ता है। दीपिका ने फराह की फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे। वहीं फराह ने दीपिका के साथ 'हैप्पी न्यू ईयर' में साथ काम किया था, जिसमें शाहरुख भी थे, और यह फिल्म हिट साबित हुई थी।