War 2 रिलीज के 57 दिन बाद आ रही OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें-नोट करें तारीख

Published : Sep 29, 2025, 04:25 PM IST
hrithik roshan war 2 ott release date

सार

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 इसी साल स्वतत्रंता दिवस के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब खबर आ रही है मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। 

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। हालांकि, धीरे-धीरे इसका जलवा कम होता गया। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस एक्शन थ्रिलर के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। ये यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। बता दें कि 2019 में आई फिल्म वॉर का ये सीक्वल अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैन्स फिल्म वॉर 2 की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने भी फैन्स के उत्साह को देखते हुए इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला किया है। सामने आ रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और बताया जा रहा है कि फिल्म 9 अक्टूबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि 325 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 395 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो रिलीज के दौरान फिल्म को अपना बजट तक निकलाना मुश्किल हो गया था। हालांकि, ये 2025 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी। फिल्म को आईमैक्स, डी-बॉक्स, आईसीई, 4डीएक्स, ईपीआईक्यू, डॉल्बी सिनेमा और अन्य प्रीमियम फॉर्मेट में रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें... कितनी दौलत के मालिक हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 6 स्टार्स, सबसे अमीर कौन?

वॉर 2 के बारे में

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी इस फिल्म को साउथ में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं, इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिली थी। फिल्म की कहानी कबीर (ऋतिक रोशन) पर फोकस थी, जो एक पूर्व रॉ एजेंट है और माना जाता है कि एक खतरनाक गिरोह में शामिल होकर वो बदमाश बन गया है। उसका सामना विक्रम चेलापति (जूनियर एनटीआर) से होता है, जो कबीर को रोकने के लिए चुना जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, इसमें कई बदलाव देखने को मिलते हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जमकर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले। साथ ही कियारा आडवाणी भी एक्शन मोड में नजर आईं। फिल्म में अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी थे।

ये भी पढ़ें... 10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिली

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग