'एनिमल पार्क' की शूटिंग कब से शुरू करेंगे रणबीर कपूर? एक्टर ने बर्थडे पर किया बड़ा खुलासा

Published : Sep 29, 2025, 01:13 PM IST
ranbir kapoor

सार

रणबीर कपूर ने अपने जन्मदिन पर एनिमल के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी। संदीप रेड्डी वांगा आइडिया, म्यूजिक और किरदारों पर काम कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में नजर आने वाले हैं। वहीं अब रणबीर ने अपने 43वें जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ा एक खास अपडेट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वो 'एनिमल पार्क' की शूटिंग कब शुरू करेंगे।

कब रिलीज होगा 'एनिमल' का सीक्वल

रणबीर कपूर अपने जन्मदिन पर अपने ब्रांड 'आर्क्स' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव हुए। रणबीर ने फैंस के साथ बातचीत के दौरान, 'एनिमल पार्क' के बारे में एक अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'एनिमल पार्क 2027 में शुरू होना चाहिए। संदीप मुझसे इसके आइडिया, म्यूजिक और किरदारों पर बातचीत कर रहे हैं और यह वाकई कमाल का है और मैं इसके सेट पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' खैर, एनिमल पार्क की शूटिंग शुरू होने में अभी काफी समय है। इस बीच, रणबीर 2 बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। पहली नितेश तिवारी की 'रामायण पार्ट 1' और दूसरी संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर'। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें..

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की एडवांस बुकिंग से बिके इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?

10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिलीज

रणबीर कपूर ने कैसे सेलिब्रेट किया अपना 43वां बर्थडे

रणबीर से लाइव के दौरान, उनकी 2022 में आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल के बारे में भी पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि निर्देशक अयान मुखर्जी उस फिल्म को लिख रहे हैं, और उम्मीद है कि यह 'जल्द ही' बनेगी। इसके साथ ही रणबीर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बहुत अच्छा रहा। मैंने पूरा दिन आलिया और राहा के साथ बिताया और बस कुछ नहीं किया । राहा ने मुझसे वादा किया था कि वो मुझे 43 किस देगी। तो उन्होंने वो वादा पूरा किया और फिर उन्होंने मेरे लिए एक खूबसूरत कार्ड बनाया, जिसे देखकर मैं बहुत खुश हो गया, तो ऐसे बर्थडे काफी खास रहा।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण