'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की एडवांस बुकिंग से बिके इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?

Published : Sep 29, 2025, 10:24 AM IST
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

सार

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की एडवांस बुकिंग में भारत में अब तक कई टिकटें बिक चुकी हैं। इससे फिल्म ने रिलीज से पहले लगभग लाखों में कमाई कर ली है। ऐसे में देखना खास होगा कि फिल्म रिलीज के बाद कितनी कमाई करती है।

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज नजदीक है, इस वजह से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा ने अब तक अच्छी प्री-सेल्स दर्ज की है। ऐसे में आइए जानते हैं इसने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने एडवांस बुकिंग से की कितनी कमाई?

सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की 2डी फॉर्मेट में अब तक भारत में 5,188 टिकटें बिक चुकी हैं। टिकटों की इस बिक्री से फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के अब तक लगभग 26.97 लाख रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीटों को मिलाकर इसका प्री-टिकट सेल कलेक्शन बढ़कर 1.01 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें..

10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिलीज

Jolly LLB 3 Day 10: अक्षय की मूवी ने सनडे को दिखाया दम, अरशद वारसी की चौंथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का किस फिल्म से हो रहा क्लैश

वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 10.50 करोड़ रुपए से 12.50 करोड़ रुपए के बीच डबल डिजिट में ओपनिंग कर सकती है। हालांकि, असली आंकड़े तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही सामने आ पाएंगे। वहीं इस फिल्म के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि इसका क्लैश ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' के साथ हो रहा है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला और शशांक खेतान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम रोल में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार