
28 सितंबर 2025 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। हर कोई इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। फिल्मी सितारों से लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन तक, सभी ने खास अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है। अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, अनुपम खेर, अर्जुन रामपाल और मुनव्वर फारूकी सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया को जीत की ढेरों शुभकामनाएं दीं।
अमिताभ बच्चन ने जीत के बाद पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए लिखा, 'T 5516(i) जीत गये ... वेल प्लेड 'अभिषेक बच्चन' उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद! जय हिन्द! जय भारत! जय मां दुर्गा !!!!' अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए जीत की बधाई दी। इसमें उनकी खुशी साफ नजर आ रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भारत माता की जय।' प्रीति जिंटा ने लिखा, 'वाह!!! क्या खेल था। एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई! इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद! #indvspak2025।' रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मैच के नतीजे से कुछ घंटे पहले अपने व्हाट्सएप मैसेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आज तिलक कुमार चमकेंगे और भारत जीतेगा। उन्होंने लिखा, ‘यह तिलक का पल है, चलो चलें।’
ये भी पढ़ें..
10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिलीज
Bigg Boss19: Awez Darbar शो हुए बाहर, फूट-फूट कर रोए ये कंटस्टेंट
इसके अलावा अर्जुन रामपाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मामूटी, आरजे महवश, मुनव्वर फारूकी विवेक ओबेरॉय, रणवीर शौरी, से लेकर कई सेलेब्स ने खास अंदाज में इस एतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया।