
Salman Khan Reply To Abhinav Kashyap: कुछ दिनों पहले डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर भड़ास निकाली थी और उनके लिए गुंडा और बदतमीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब सुपरस्टार ने बिना नाम लिए उन पर भड़कते हुए उन्हें नसीहत दे डाली है। दरअसल, सलमान अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स से रूबरू हो रहे थे। इसी दौरान उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा, जो उनकी आलोचना करने और निगेटिविटी फैलाने में वक्त बर्बाद कर रहे हैं। सलमान ने ऐसे लोगों को काम करने की सलाह दी। माना जा रहा है कि सुपरस्टार ने 'बिग बॉस 19' में जो कुछ बिना नाम लिए कहा, वह असल में अभिनव कश्यप के लिए था।
सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' में कहा,
बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंड संड बोल रहे हैं। जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है, जिन्होंने काफी तारीफ़ की है मेरी। अब वे मुझे पसंद नहीं करते हैं। वो जो आकर पॉडकास्ट वगैरह में इतना टाइम वेस्ट करते हैं, इतनी बातें बोलते हैं, मनगढ़ंत बातें बोलते हैं। जो भी उनके मन में आता है, झूठ, ऊट-पटांग बातें करते हैं। इसलिए करते हैं, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। तो मेरी दरख्वास्त उन सभी से यह है कि कुछ काम करो।"
इसे भी पढ़ें : Salman Khan अगले 4 साल में इन 10 फिल्मों में आएंगे नज़र, एक्शन से रोमांस तक का लगाएंगे तड़का
सलमान खान को फिल्म 'दबंग' में डायरेक्ट कर चुके अभिनव कश्यप ने दावा किया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार का इन्वॉल्वमेंट बिल्कुल नहीं होता था। अभिनव ने यह दावा भी किया था कि सलमान खान की एक्टिंग में कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही। डायरेक्टर ने दावा किया था कि सलमान को ऐसा लगता है कि शूटिंग पर आकर वे एहसान करते हैं। अभिनव ने एक पॉडकास्ट पर कहा था, "सलमान बदतमीज है। गुंडा आदमी है।" (पढ़ें पूरी खबर)
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फ्लॉप 'सिकंदर' में दिखाई दिए सलमान इन दिनों 'बिग बॉस 19' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।