Durga Puja 2025 में किसे याद कर बहे रानी मुखर्जी-काजोल के आंसू? Viral हो रहा वीडियो

Published : Sep 28, 2025, 11:45 AM IST
Rani Mukerji Cry, Kajol, Rani Mukerji, Durga Puja 2025

सार

Durga Puja 2025 में रानी मुखर्जी, काजोल और पूरे मुखर्जी परिवार ने अपने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को याद किया। परिवार के सभी सदस्य भावुक हो गए और एक-दूसरे को ढांढस बंधाया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Rani Mukerji Emotional: रानी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनकी चचेरी बहन काजोल देवगन, तनिषा मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी और चचेरे भाई अयान मुखर्जी भी दिखाई दे रहे हैं। सभी की आंखों से आंसू छलक रहे हैं और वे एक-दूसरे को ढांढस बंधाते नज़र आ रहे हैं। वे वहां बज रहे माता के भजनों पर झूम भी रहे हैं। लेकिन उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। वीडियो 27 सितम्बर (शनिवार) का उस वक्त का है, जब मुखर्जी परिवार नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचा था।

रानी मुखर्जी और काजोल के आंसू क्यों निकले?

वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी और काजोल गले मिल रही हैं। दोनों की पलकें भीगी हुई हैं। उनके साथ मौजूद शरबानी और तनिषा भी इमोशन से भरी हुई दिख रही हैं। काजोल भावुकता से भरे अयान को वार्म हग देती हैं। असल में मुखर्जी फैमिली के ये आंसू देब मुखर्जी को याद कर निकल रहे हैं, जो अयान के पिता और काजोल, रानी, तनिषा और शरबानी के चाचा थे। वे हर साल दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। यहां तक कि वे इस इवेंट के प्रमुख कर्ता-धर्ता भी थे। लेकिन इस साल उनकी कमी सबको खल गई। दरअसल इसी साल 14 मार्च को देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में उम्र संबंधी दिक्कतों से निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें : Rani Mukerji को 20 साल पहले थी राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद, संजय लीला भंसाली भी हो गए थे निराश

रानी मुखर्जी-काजोल के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

पैपराजी पेज वारिंदर चावला के पेज से मुखर्जी फैमिली का वीडियो शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है, "भक्ति के लिए मुखर्जी परिवार साथ आया।" वीडियो में उनकी भीगी पलकें देख लोग इसकी वजह का अंदाजा लगा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "वे निश्चित रूप से अपने अंकल को याद कर रही हैं, जिनका निधन हो गया।" एक यूजर का कमेंट है, "अंकल की याद आ रही है।" एक यूजर ने इस भावुक क्षण का भी मजाक उड़ाया और बेशर्मी भरा कमेंट करते हुए लिखा, "अंकलजी अप्सराओं के साथ मस्ती कर रहे होंगे।"

 

 

रानी मुखर्जी हाल ही में उस वक्त चर्चा में रहीं, जब उन्हें अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं, काजोल इन दिनों ट्विंकल खन्ना के साथ अपने शो 'टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अयान मुखर्जी की पिछली फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन कर पाई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा