Govinda खा गए 25 फिल्म मेकर का पैसा? खुद बताया वो किस्सा

Published : Sep 27, 2025, 10:08 PM IST
govinda career box office flop bollywood

सार

गोविंदा ने कपिल शर्मा शो पर अपने करियर के शुरुआती दिनों का राज खोला है। उन्होंने अपनी फिल्म हिट होने के बादे दर्जनों फिल्में साइन कीं, का म करते बीमार पड़ने पर डॉक्टर ने 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी। फिर गोविंदा ने कहा “पैसा तो खा गया हूं।

Govinda told the story of his struggling days: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक्टिंग के अलावा डांसिंग के लिए जितने फेमस हैं, उतने ही अपने फनी किस्सों और ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में वे कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे, यहां ‘हीरो नंबर वन’ ने अपने करियर के बारे में कई दिलचस्प किस्से बयां किए। यहां उन्होंने ऐसे राज खोले की कपिल शर्मा भी भौचक्के रह रहे गए।

गोविंदा ने बताया करियर के शुरुआती दिनों का किस्सा

गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वे अपने मजदार किस्सा बताते समय भी जिस तरह से एक्सप्रेशन देते हैं, उससे लगता है कि वे मजाक कर रहे हैं। हालांकि उनका बताया एक किस्सा भले ही सच्चा हो लेकिन मजाक सी लगती है। गोविंदा जब करियर के पीक पर थे तो उन्होंनें ने एक साथ दर्जनों फिल्में साइन कर ली थी। वे पूरे दिन एक शिफ्ट से दूसरे शिफ्ट में काम करते थे। इस बीच एक बार वे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। जब डॉक्टर को पता चला की वे एक साथ चार- पांच फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास कई दर्जन फिल्में हैं। इतना सुनते ही डॉक्टर के होश उड़ गए। उन्होंने एक्टर को सलाह दी कि वे ताबड़तोड़ अंदाज में दो दर्जन फिल्में छोड़ दें। वरना तुम कोई काम के नहीं बचोगे।

ये भी पढ़ें- 

KBC 17: अमिताभ बच्चन ने किया अलर्ट, आशीष शर्मा और सोनल गुप्ता के लालच ने गंवाई इतनी बड़ी रकम

गोविंदा ने एडवांस का पैसा कर लिया हजम?

गोविंदा ने फिर हंसते हुए कहा कि, डॉक्टर्स आपको शायद आंदाजा नहीं हैं, मैं ने फिल्म मेकर्स से जो एडवांस पैसे लिया था। वो तो मैं खा गया, अब क्या करूं..वो तो बर्बाद हो जाएंगे। गोविंदा का ये किस्सा सुनते ही दर्शकों के ठहाके गूंजने लगे।

ये भी पढ़ें-
National Award: SRK रोक नहीं पाए खुद को, 4 साल की त्रिशा के साथ दिए पोज, वायरल हुआ वीडियो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा