
Govinda told the story of his struggling days: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक्टिंग के अलावा डांसिंग के लिए जितने फेमस हैं, उतने ही अपने फनी किस्सों और ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में वे कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे, यहां ‘हीरो नंबर वन’ ने अपने करियर के बारे में कई दिलचस्प किस्से बयां किए। यहां उन्होंने ऐसे राज खोले की कपिल शर्मा भी भौचक्के रह रहे गए।
गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वे अपने मजदार किस्सा बताते समय भी जिस तरह से एक्सप्रेशन देते हैं, उससे लगता है कि वे मजाक कर रहे हैं। हालांकि उनका बताया एक किस्सा भले ही सच्चा हो लेकिन मजाक सी लगती है। गोविंदा जब करियर के पीक पर थे तो उन्होंनें ने एक साथ दर्जनों फिल्में साइन कर ली थी। वे पूरे दिन एक शिफ्ट से दूसरे शिफ्ट में काम करते थे। इस बीच एक बार वे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। जब डॉक्टर को पता चला की वे एक साथ चार- पांच फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास कई दर्जन फिल्में हैं। इतना सुनते ही डॉक्टर के होश उड़ गए। उन्होंने एक्टर को सलाह दी कि वे ताबड़तोड़ अंदाज में दो दर्जन फिल्में छोड़ दें। वरना तुम कोई काम के नहीं बचोगे।
ये भी पढ़ें-
KBC 17: अमिताभ बच्चन ने किया अलर्ट, आशीष शर्मा और सोनल गुप्ता के लालच ने गंवाई इतनी बड़ी रकम
गोविंदा ने फिर हंसते हुए कहा कि, डॉक्टर्स आपको शायद आंदाजा नहीं हैं, मैं ने फिल्म मेकर्स से जो एडवांस पैसे लिया था। वो तो मैं खा गया, अब क्या करूं..वो तो बर्बाद हो जाएंगे। गोविंदा का ये किस्सा सुनते ही दर्शकों के ठहाके गूंजने लगे।
ये भी पढ़ें-
National Award: SRK रोक नहीं पाए खुद को, 4 साल की त्रिशा के साथ दिए पोज, वायरल हुआ वीडियो