
एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी पर्सनल लाइफ और करियर में कई उतार-चढ़ावों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने अपनी लाइफ के एक ऐसे इमोशनल पल को याद किया, जिससे सुन सभी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी बचपन की पहली गर्लफ्रेंड का निधन हो गया था।
विवेक ने कहा, 'अगर आप हार्ट ब्रेक से गुजरते हैं, तो आपको फिर से खुलकर सोचना चाहिए और फिर से महसूस करना चाहिए। जैसे मैंने अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड को ब्लड कैंसर से खो दिया। मैं 18 साल का था और वो भी 17 साल की थी और मैंने उसे अपनी आंखों के सामने गुजरते देखा। जब मैं 13 साल का था, तब हमें प्यार हो गया था, और यह उस तरह का प्यार था, जिसमें हम एक-दूसरे को कार्ड देते थे। मुझे पूरा यकीन था कि बड़े होने पर मैं उसी से शादी करूंगा, और हमने शादी करने, बच्चे पैदा करने और बाकी जिंदगी साथ बिताने के बारे में भी सोचा था। पर अचानक, वो चली गई। जनवरी में उसे उस बीमारी के बारे में पता चला और मार्च में उसकी मौत हो गई।'
ये भी पढ़ें..
इस एक्टर की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे विवेक ओबेरॉय, 22 साल बाद किए कई शॉकिंग खुलासे
Param Sundari OTT Release: कब और कहां देखें जान्हवी कपूर की फिल्म, बजट और कमाई भी जानें
विवेक ने आगे कहा, 'मैं जिंदगी भर बहुत भावुक और संवेदनशील रहा हूं। मुझे दोबारा दिल टूटने के डर में जीना पसंद नहीं, क्योंकि मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं, और मुझे पता है कि कैसा लगता है। जब मैं दिल टूटने के बाद खुद को अलग-थलग कर लेता हूं, तो मुझे बहुत अकेलापन महसूस होता है, और यह मेरा स्वभाव नहीं है। अगर आप अपने स्वभाव के बिल्कुल विपरीत कुछ करते हैं, तो आप खुद को पानी से बाहर मछली जैसा महसूस करते हैं।' आपको बता दें विवेक ओबेरॉय जल्द ही 'मस्ती 4' से लंबे समय बाद कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2004 में आया था। हालांकि, अभी तक इसके चौथे पार्टी की डेट का खुलासा नहीं हुआ है।