Param Sundari OTT Release: कब और कहां देखें जान्हवी कपूर की फिल्म, बजट और कमाई भी जानें

Published : Sep 27, 2025, 05:36 PM IST
Param Sundari OTT Release

सार

Param Sundari अब 24 अक्टूबर 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। अर्ली एक्सेस के लिए 10 अक्टूबर से रेंट पर देख सकते हैं। फिल्म में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आकर्षक जोड़ी है। 

Param Sundari OTT Release: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज को तैयार है। यह कब और कहां स्ट्रीम होगी? इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब बॉक्स ऑफिस पर इसका रन लगभग पूरा हो चुका है। क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले और इसकी माउथ पब्ल्सिटी भी जबरदस्त थी। बावजूद इसके यह फिल्म कमाई के मामले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन इतना तय है कि OTT पर यह धमाल मचाने वाली है।

OTT पर कब और कहां देखें परम सुंदरी?

रिपोर्ट्स की मानें तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लेकिन इसमें एक पेंच है। दरअसल, 10 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देखा जा सकेगा। लेकिन इसके लिए रेंट के रूप में एक तय रकम का भुगतान करना होगा। हालांकि, इसके 14 दिन बाद 24 अक्टूबर से इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स मुफ्त में देख सकेंगे। इसके अलावा OTT प्ले के दर्शकों के लिए भी यह फिल्म उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ें : साउथ की 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस कौन, जिसे जान्हवी कपूर की फिल्म में एक्स्ट्रा के तौर पर देख चौंक रहे लोग!

'परम सुंदरी' का बजट और कमाई?

'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। इस फिल्म का बजट तकरीबन 60 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने पहले दिन 7.255 करोड़ रुपए कमाए थे और पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपए हो गया था। फिल्म ने लाइफटाइम 51.23 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत में किया और इसकी वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 84.2 करोड़ रुपए रही।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बजट रिकवर करने से चूक गई और फ्लॉप साबित हुई।

परम सुंदरी की स्टार कास्ट

'परम सुंदरी' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा संजय कपूर, रणजी पणिक्कर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी औउर तनवी राम की भी अहम् भूमिका है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 43: क्या Republic Day तक टिकेगी धुरंधर, छठे हफ्ते के बाद की इतनी कमाई
Ramayana के बारे में क्या सोचते हैं AR Rahman, नितेश तिवारी की मूवी में क्यों दिया म्यूजिक