
Param Sundari OTT Release: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज को तैयार है। यह कब और कहां स्ट्रीम होगी? इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब बॉक्स ऑफिस पर इसका रन लगभग पूरा हो चुका है। क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले और इसकी माउथ पब्ल्सिटी भी जबरदस्त थी। बावजूद इसके यह फिल्म कमाई के मामले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन इतना तय है कि OTT पर यह धमाल मचाने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लेकिन इसमें एक पेंच है। दरअसल, 10 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देखा जा सकेगा। लेकिन इसके लिए रेंट के रूप में एक तय रकम का भुगतान करना होगा। हालांकि, इसके 14 दिन बाद 24 अक्टूबर से इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स मुफ्त में देख सकेंगे। इसके अलावा OTT प्ले के दर्शकों के लिए भी यह फिल्म उपलब्ध होगी।
इसे भी पढ़ें : साउथ की 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस कौन, जिसे जान्हवी कपूर की फिल्म में एक्स्ट्रा के तौर पर देख चौंक रहे लोग!
'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। इस फिल्म का बजट तकरीबन 60 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने पहले दिन 7.255 करोड़ रुपए कमाए थे और पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपए हो गया था। फिल्म ने लाइफटाइम 51.23 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत में किया और इसकी वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 84.2 करोड़ रुपए रही।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बजट रिकवर करने से चूक गई और फ्लॉप साबित हुई।
'परम सुंदरी' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा संजय कपूर, रणजी पणिक्कर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी औउर तनवी राम की भी अहम् भूमिका है।