
पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने एक पॉडकास्ट में कई शॉकिंग खुलासे किए। आदित्य ने कहा कि उन्हें अपने पिता के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन जब वो घर पर होते थे, तो वो काफी स्ट्रिक्ट रहते थे और उनकी खूब पिटाई करते थे। उनके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए हैं।
आदित्य ने कहा, 'मेरे पापा ने 18 साल की उम्र तक मेरे अनुशासन का पूरा ध्यान रखा। वो मुझे मारते भी थे। मुझे बहुत पीटा जाता था, लेकिन उस जमाने में यह लगभग आम बात थी। दोस्तों के बीच, हम तुलना भी करते थे कि किसे सबसे ज्यादा मारा जाता है। मेरे पापा ने बैलेंस बनाए रखा, वो मुझसे प्यार करते थे, लेकिन साथ ही मुझे अनुशासित भी रखते थे। वे बहुत सख्त थे। अब समय बदल गया है। आज आप अपने बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते हैं। पापा हर महीने मेरे साथ सिर्फ तीन-चार दिन ही बिता पाते थे। इसलिए, उन्हें लगता था कि उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। वो उन चंद दिनों में जिंदगी के सारे सबक समेटने की कोशिश करते थे। वो मुझ पर प्यार बरसाते थे और अनुशासन भी सिखाते थे। उन्होंने मेरी उपलब्धियों की कभी तारीफ नहीं की। मुझे लगता है कि उनकी मान्यता की तलाश ने ही मुझे आज जो मैं हूं, वो बनने के लिए प्रेरित किया। तो, एक तरह से, उनकी पेरेंटिंग काम कर गई।'
ये भी पढ़ें..
देश की इकलौती हीरोइन, जिसने बैक टू बैक दीं तीन 500 करोड़ी फ़िल्में, 700-800 CR क्लब में अकेली का कब्ज़ा
इस एक्टर की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे विवेक ओबेरॉय, 22 साल बाद किए कई शॉकिंग खुलासे
आदित्य ने आगे कहा, 'यह सब नजरिए की बात है। मैं उदास होकर बैठ सकता था, कह सकता था कि ओह, मेरे पापा मुझे बहुत मारते थे।' या मैं ऐसा न करने का फैसला कर सकता था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो मेरे लिए सबसे अच्छा सोचते थे और वही करते थे जो उन्हें सही लगता था।' उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण, जो 'सा रे गा मा पा' की होस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने से पहले एक चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'सा रे गा मा पा चैलेंज 2009', 'एक्स फैक्टर', 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' और 'इंडियन आइडल 15' को होस्ट किया। इस समय वो 'राइज एंड फॉल' शो में नजर आएंगे।