Rani Mukerji को 20 साल पहले थी राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद, संजय लीला भंसाली भी हो गए थे निराश

Published : Sep 27, 2025, 04:14 PM IST
rani mukerji  national award mrs chatterjee vs norway

सार

रानी मुखर्जी ने बताया है कि साल 2005 में "ब्लैक" मूवी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार न मिलने पर उनके पिता राम मुखर्जी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बेहद दुखी और निराश थे। इसके 20 साल बाद अब रानी को "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" के लिए यह सम्मान मिला है।

Rani Mukerji hoping National Award for the movie Black: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल ही में Mrs Chatterjee vs Norway के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे अब चुनिंदा फिल्में ही करती हैं। लेकिन जब उनका करियर पीक पर था तो वे इस अवार्ड की उम्मीद कर रहीं थीं। हाल ही में रानी ने खुलासा किया है कि जब उन्हें 2005 में उनकी फिल्म "ब्लैक" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला, तो उनके पिता राम मुखर्जी ने किस तरह रिएक्ट किया था। 

दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, रानी ने कहा कि ऐसी "अफवाहें" थीं कि वह ब्लैक के लिए नेशनल अवार्ड जीत जाएंगी, लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं मिला। रानी ने कहा कि इसके बाद मेरे पिता राम "बहुत निराश और दुखी" थे।

ये भी पढ़ें- 
National Award: SRK रोक नहीं पाए खुद को, 4 साल की त्रिशा के साथ दिए पोज, वायरल हुआ वीडियो

संजय लीला भंसाली का भी टूट गया दिल 

रानी ने पुरानी यादें ताज़ा करते हुए बताया कि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी दुखी थे क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला था। रानी ने कहा, "मैंने ब्लैक में अपना सब कुछ झोंक दिया था, और उस समय मैं 25 साल की थी। सब तरफ ये चर्चा थी कि मैं जीत जाउंगी, और जब मैं नहीं जीत पाई, तो मेरी आंखें बंद हो गईं। मैं सोचती थी कि 'जब आप अपना बेस्ट काम भी करते हैं, तब भी चीजें आपके फेवर में नहीं हो सकतीं'।"

रानी से ज्यादा निराश थे पिता राम मुखर्जी

रानी ने याद किया कि जब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला तो उनके पिता कितने निराश हुए थे। उन्होंने आगे कहा, "जब चीज़ें होनी तय होती हैं, तो हो जाती हैं।" सच कहूं तो मेरे पिता बहुत निराश हुए थे। वे इस बात से बहुत दुखी थे कि मैं उस साल पुरस्कार नहीं जीत पाई। संजय भी, जो फिल्म के निर्देशक थे, बहुत दुखी थे। लेकिन, मुझे लगता है कि जब चीज़ें होनी तय होती हैं, तो होती हैं। जिस तरह से मेरे प्रशंसकों ने मेरा उत्साहवर्धन किया, उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।"

ये भी पढ़ें-

देश की इकलौती हीरोइन, जिसने बैक टू बैक दीं तीन 500 करोड़ी फ़िल्में, 700-800 CR क्लब में अकेली का कब्ज़ा

"मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" का स्टोरी प्लॉट

रानी ने हाल ही में "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" ( Mrs Chatterjee vs Norway ) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की ट्रू स्टोरी से इंस्पायर है, जो एक भारतीय मां हैं, जिनके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन बाल कल्याण सेवाओं द्वारा ले जाया गया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!