
विवेक ओबेरॉय ने साल 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने सलमान खान पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने विवेक के करियर पर काफी गलत असर डाला था। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने उस घटना को याद किया और कहा कि उस समय पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें बॉयकाट कर दिया था।
विवेक ओबेरॉय ने बताया, ‘मुझे याद नहीं है कि मेरे साथ क्या हुआ और न ही मुझे उनकी परवाह है। जिन चीजों को भूलना मुश्किल होता है, वो हैं आपकी मां के हाव-भाव और आपके पिता की उस पूरी घटना पर रिएक्शन। मुझे उनकी आंखों में बहते हुए उन आंसुओं को भूलना मुश्किल लगता है। आखिरकार, लक्ष्य उन्हें भी भूलना है, क्योंकि वे सारी यादें और भी नेगेटिव फीलिंग्स को जन्म देंगी।’ विवेक ओबेरॉय ने आगे बताया कि इस घटना के बाद उन्हें न सिर्फ 'धमकियां' मिलीं, बल्कि कई प्रोजेक्ट्स से भी निकाल दिया गया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उस दौरान एक ऐसा दौर आया जब हर कोई मुझे बायकॉट कर रहा था। कोई भी मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं था, और जिन फिल्मों को मैंने साइन कर लिया था, उनसे भी मुझे निकाल दिया गया था। इसके अलावा, मुझे धमकी भरे कई फोन आते थे। ये फोन मेरी बहन, पिता और मां को भी आते थे।'
ये भी पढ़ें..
रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड, फिर भी बेटी आदिरा का रो-रोकर क्यों हुआ बुरा हाल?
Yash Chopra की इन 10 फिल्मों को IMDb पर मिली सबसे तगड़ी रेटिंग, जानिए OTT पर कहां देखें
विवेक ओबेरॉय ने कहा, 'इसके अलावा, मेरी पर्सनल लाइफ पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई थी। मैं डिप्रेशन में चला गया था। इसके बाद मैं अपनी मां के पास गया और खूब रोया। मैंने बार-बार 'मुझे ही क्यों?' सवाल पूछा। ऐसे में उन्होंने बस इतना ही कहा, 'क्या तुमने कभी खुद से यह सवाल पूछा था, जब तुम अवॉर्ड जीत रहे थे, फिल्में बना रहे थे और तुम्हारे फैन तुम्हें फॉलो कर रहे थे?' आपको बता दें विवेक ओबेरॉय जल्द ही 'मस्ती 4' से लंबे समय बाद कमबैक करने जा रहे हैं।