Vera Bedi कौन हैं, 18 साल की उम्र में करीना कपूर से हो रही जिनकी तुलना

Published : Sep 27, 2025, 12:54 PM IST
Vera Bedi

सार

Vera Bedi, Rajat Bedi की बेटी, आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' प्रीमियर में छाईं। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और करीना कपूर से उनका तुलना हो रही है। वीरा और भाई विवान जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।

Rajat Bedi Daughter Vera bedi: जब से शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'The Ba***ds Of Bollywood' का प्रीमियर हुआ है, तभी से वीरा बेदी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। 18 साल की इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी तुलना करीना कपूर से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वीरा बेदी उन्हें करीना कपूर की किशोरावस्था की याद दिला रही हैं। अब पूरे मामले पर वीरा के पिता रजत बेदी का बयान वायरल हो रहा है। उनकी मानें तो वीरा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में सोच रही हैं।

रजत बेटी ने बेटी की तुलना करीना कपूर से होने पर क्या कहा?

'कोई मिल गया' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नज़र आए रजत बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी पूरी फैमिली स्पॉटलाइट में आ गई है। मेरी और शो की वजह से अब मेरे बच्चे भी लाइमलाइट में आ गए हैं। वे वायरल हो गए हैं और यह पागलपन है।" इसके आगे रजत अपनी बेटी वीरा की तुलना करीना कपूर से किए जाने पर कहा,"उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। क्योंकि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से उसे अटेंशन मिल रही है। लोग उसे अमेरिका, कनाडा, लंदन, दुबई हर जगह से कॉल कर रहे हैं। वह बेहद सिंपल है और उसने कभी ऐसी किसी चीज़ का सामना नहीं किया। जिंदगी में पहली दफा है, जब वह अपने पिता के साथ किसी रेड कारपेट पर गई है। वह बहुत ही आम लड़की है।"

इसे भी पढ़ें : The Ba***ds Of Bollywood देखने पहुंची आर्यन खान की 'GF', लोग बोले- भाई का शो हो और भाभी ना हो!

 

 

 

जब रजत बेदी से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपने बच्चों को इस तरह मिलने वाले अटेंशन से होने वाले फायदे-नुकसान के बारे में बताया है तो उन्होंने कहा, "नहीं, अभी तक मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है कि इससे कैसे निपटना है। लेकिन वे जानते हैं कि उन्हें सबके प्रति विनम्र और सम्मानजनक रहना होगा। आप मेरे बच्चों में किसी के प्रति एटीट्यूड या कोई और चीज़ नहीं देखेंगे। वैसे यह सब उनके लिए एकदम नया है और वे इससे अभिभूत हैं।"

बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार रजत बेदी की बेटी और बेटा

रजत बेदी ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि उनके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। उनके मुताबिक़,उनके 23 वर्षीय बेटे विवान ने दो साल तक आर्यन खान के साथ उनके शो 'Ba****ds ऑफ़ बॉलीवुड' पर काम किया है और अब वे अगले कदम के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक़, उनके बेटे को लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है और ईश्वर ने चाहा तो ज़ल्दी ही दर्शक उन्हें पर्दे पर देख सकेंगे। रजत ने यह भी कहा कि उनकी बेटी वीरा भी फिल्मों में आने के बारे में सोच रही है। वे कहते हैं, "उसने पहले नहीं सोचा था, लेकिन वह अब सोच रही है।"

 

 

बता दें कि वीरा बेदी का जन्म 2007 में हुआ था। वे बेहद प्राइवेट पर्सन हैं। वे सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल को लॉक रखना पसंद करती हैं। वीरा के भाई विवान का जन्म 2002 में हुआ था। रजत बेदी ने 'द Ba****ds ऑफ़ बॉलीवुड' में जरज सक्सेना के किरदार से हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का ट्रेलर कब आएगा? कब शुरू होगी सनी देओल फिल्म की एडवांस बुकिंग
Mumbai BMC Elections 2026: अक्षय से लड़की ने मांगी कर्ज चुकाने मदद, जानें फिर क्या हुआ