
Saif Ali Khan Struggle: सैफ अली खान आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। हीरो और विलेन दोनों तरह के रोल कर रहे हैं। लेकिन उनके लिए एक्टर बनकर इंडस्ट्री में टिकने की डगर आसान नहीं थी। उनकी मानें तो करियर के शुरुआती सालों में एक बार उन्हें एक फिल्म की फीस के तौर पर प्रति सप्ताह महज एक हजार रुपए दिए गए थे। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह थी कि प्रोड्यूसर ने उनके सामने एक अजीब सी शर्त भी रखी थी। दरअसल, 55 साल के सैफ अली खान ईस्कवायर के साथ खास बातचीत कर रहे थे।
सैफ अली खान ने इस बातचीत में अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया, जब 21 साल की उम्र में शादी कर वे अमृता सिंह के पति बन गए थे और 25 की उम्र में पापा बनने के बाद उन पर बच्चों की जिम्मेदारी आ गई थी। करियर के शुरुआती दौर से ही उनके ऊपर आर्थिक जिम्मेदारियों का बोझ था। सैफ ने इसी दौरान बताया कि एक महिला प्रोड्यूसर ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन किया और फीस 1000 रुपए प्रति सप्ताह तय की। साथ ही शर्त राखी कि जब भी वह उन्हें पैसे दे, वे उसके गाल पर 10 बार Kiss करें।
इसे भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले वाली रात 1:20 बजे तक कहां थी करीना कपूर, चार्जशीट से हुआ खुलासा
सैफ अली खान ने इस दौरान अपने संघर्ष के बारे में बताया और कहा कि भले उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी दिग्गज क्रिकेटर थे और उनकी मां शर्मिला टैगोर टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं। लेकिन उनके लिए एक्टिंग करियर की राह आसान नहीं रही। उनके मुताबिक़ उन्हें ऐसी भूमिका और फ़िल्में मिलीं, जो दोयम दर्जे के और भूलने के लायक थीं। वे कहते हैं, "मैं सेकंड और थर्ड लीड कर रहा था। कुछ फ़िल्में ही अच्छी थीं, जिनके दम पर मैं चलता रहा। लेकिन फिर ऐसा दौर आया, जब एक के बाद एक फ़िल्में बाद से बदतर होती गईं।"
सैफ अली खान की मानें तो 1990 के दशक का दौर उनके लिए नेट प्रैक्टिस जैसा था। वे अजमाइश कर रहे थे, गलतियां कर रहे थे और सीख रहे थे। उनके मुताबिक़, हाल ही में उन्होंने शुरुआती दो दशक की हर फिल्म एक-एक कर हर रात यूट्यूब पर देखी, ताकि वे यह समझ सकें कि तब वे कहां थे और आज कहां हैं।
सैफ अली खान ने 1993 में फिल्म 'परम्परा' से डेब्यू किया था, जो फ्लॉप रही थी। दूसरी फिल्म 'आशिक आवारा' हिट रही। लेकिन फिर उन्होंने फ्लॉप की झड़ी लगा दी। अक्षय कुमार के साथ 'ये दिल्ली' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों ने उन्हें पहचान दी। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'हम साथ साथ हैं', 'क्या कहना', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'ओमकारा', 'रेस', 'लव आज कल', 'कॉकटेल', 'रेस 2' और 'तान्हाजी' आदि शामिल हैं। पिछली बार 'ज्वेल थीफ' में दिखे सैफ को आगे 'हैवान' और 'जिस्म 3' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।