आयुष्मान-रश्मिका की Thamma का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें 2 मिनट 54 सेकंड का वीडियो देख क्या बोले लोग

Published : Sep 26, 2025, 08:07 PM ISTUpdated : Sep 26, 2025, 08:11 PM IST
Thamma Trailer

सार

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी थम्मा का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें वैंपायर की खतरनाक, लेकिन मजेदार लव स्टोरी दिखाई गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन हैं। फिल्म इस दिवाली 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखकर साफ हो गया है कि इसमें वैंपायर की कहानी दिखाई जाएगी। ये एक खूनी और डरावनी लव स्टोरी होने वाली है, लेकिन ढेर सारी कॉमेडी के साथ। ऐसे में इस ट्रेलर को देखकर लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

क्या है फिल्म 'थामा' के ट्रेलर में खास?

'थामा' का ट्रेलर 2 मिनट 54 सेकंड का है। इस वीडियो की शुरुआत रश्मिका मंदाना की आवाज से होती है, जहां वो कहती हैं, "तुम बेताल हो, तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है।" इसके तुरंत बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनाई देती है, "घंटे की सुरक्षा। अब हम इंसानों का खून पिएंगे, नए बेताल पैदा करेंगे, अपनी सेना बनाएंगे और मैं बनूंगा तुम्हारा थामा।" इसके बाद दिखाया जाता है कि नवाजुद्दीन को एक गुफा में कैद कर दिया गया है। हजारों साल बाद वहीं आयुष्मान खुराना पहुंचते हैं और फिर धीरे-धीरे वो खुद भी एक वैंपायर बन जाते हैं। उनका शरीर धूप में जलने लगता है और दांत नुकीले हो जाते हैं, जिसे देखकर वे खुद हैरान रह जाते हैं। रश्मिका मंदाना उनकी साथी के रूप में नजर आती हैं, जबकि परेश रावल आयुष्मान के पिता की भूमिका में हैं। फिर आखिरी में आयुष्मान और नवाजुद्दीन के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। 

ये भी पढ़ें..

'तेरे नाम' सुनकर सलमान खान को सताती थी किसकी याद? 22 साल बाद हुआ खुलासा

SRK, अक्षय नहीं इस एक्टर की ब्रांड वैल्यू 1500 CR ! विराट कोहली टॉप पर

 

थामा का ट्रेलर देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट

'थामा' के ट्रेलर को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘हमारी लोक कथाओं की एक भूली-बिसरी कहानी थम्मा। यह इस दिवाली छाने वाली है। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स प्रस्तुत करता है एक खूनी लव स्टोरी, जिसका निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने किया है और निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ इस ट्रेलर को देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'यह फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है।' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए। यह काफी शानदार ट्रेलर है।’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू