
Ranveer Singh Kroll Celebrity Brand Valuation: वित्तीय और जोखिम कंसलटेंसी फर्म क्रॉल ( Financial and risk advisory firm Kroll ) ने हाल ही में सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड्स की अपनी ईयरली लिस्ट जारी की। कंपनी की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन 2024 की सूची में एक बार फिर क्रिकेटर विराट कोहली 231 मिलियन डॉलर (₹2000 करोड़) की अनुमानित ब्रांड वैल्यू के साथ टॉप पर रहे। वहीं शीर्ष 10 नामों में फिल्मी सितारों का दबदबा रहा, इसमें से सभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से हैं। इस लिस्ट में टॉप पर रणवीर सिंह हैं, जो काफी लंबे समय से कोई हिट नहीं दे पाए हैं। लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ी है।
ये भी पढ़ें-
Fatima Sana Shaikh क्यों हो रहीं मधुर भंडारकर की फिल्मों से आउट? आखिर कहां फंसा पेंच
क्रोल ( Kroll ) की लिस्ट के मुताबिक, एक्टर रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू भारत के सभी एक्टर्स में सबसे ज़्यादा है, जो $170.7 मिलियन (₹1500 करोड़ से ज़्यादा) है। इस लिस्ट में वह केवल विराट कोहली से पीछे हैं, इसके बाद शाहरुख खान ($145.7 मिलियन) फिर आलिया भट्ट ($116.4 मिलियन) इसके बाद अक्षय कुमार ($108 मिलियन), एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ($102.9 मिलियन) जैसे सुपरस्टार से आगे हैं। क्रोल की लिस्ट के मुताबिक, अन्य सभी एक्टर्स की ब्रांड वैल्यू $100 मिलियन से कम है।
बीते साल की लिस्ट में भी रणवीर दूसरे और बॉलीवुड स्टार के मुकाबले में पहले स्थान पर थे। यह इस बात का प्रमाण है कि कैसे वह बीते कुछ सालों में वे बाज़ार के लिए फर्स्ट च्वाइस बने हुए हैं। वे पूरे भारत में एंडोर्समेंट के लिए टॉप लिस्टेड नामों में से एक हैं। साल 2010 के दशक के मध्य में शानदार प्रदर्शन के बाद, महामारी के दौरान रणवीर भी नहीं चल पाए। दीपिका पादुकोण के साथ उनकी 83 उम्मीद के मुताबिक नहीं चली, वहीं सर्कस और जयेशभाई जोरदार डिजास्टर साबित हुई थीं। साल 2020 के बाद उनकी एकमात्र हिट मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जो दो साल पहले आई थी। उनकी आखिरी सोलो हिट - गली बॉय - 2019 में रिलीज हुई थी।
रणवीर सिंह इस समय एक दर्जन से ज़्यादा ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं, जिनमें चिंग्स, न्युट्रीला, मेकमाईट्रिप जैसे ब्रांड शामिल हैं। एक्टर Tiffany and Ducati जैसे लक्ज़री ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, साथ ही ब्रिटानिया, मीशो और ज़ोमैटो जैसे ब्रांड्स भी उनकी मुठ्ठी में हैं। वे हर तरह के प्रोडक्ट के लिए पहली पसंद बन चुके हैं। एक आंम आदमी की छवि से लेकर रॉयल पर्सनाल्टी तक वे हर किरदार में ढल जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
'मैंने अपने बाल संवारे, आपको गंजा नहीं कहा' Ekta Kapoor ने राम कपूर मामले में लिया यूटर्न