
Fatima Sana Shaikh Exits Madhur Bhandarkar Film: फातिमा ने हाल ही में ज़ी स्टूडियो की फिल्म छोड़ दी है। ये फिल्म मधुर भंडारकर निर्देशित कर रहे हैं। हालांकि, फातिमा के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की वजह अभी भी क्लियर नहीं है। इस अनाम प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फातिमा ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। इसका डायरेक्शन मधुर भंडारकर करने वाले थे। इससे पहले दोनों को साल 2025 की शुरुआत में एक अवॉर्ड शो में साथ देखा गया था। इस दौरान ही दोनों ने साथ काम करने की प्लानिंग की थी, लेकिन फिर कुछ तय नहीं हो पाया। अब यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।" स्टूडियो ने इस पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
क्या Shilpa Shetty को राज कुंद्रा ने फ्रॉड केस में दिए 15 करोड़? HC पहुंचा मामला
इससे पहले मधुर भंडारकर के डायरेक्शन वाली अपकमिंग मूवी "द वाइव्स" में फातिमा सना शेख को कास्ट किए जाने की खबरें थीं। अप्रैल 2025 में ऐसी चर्चाएं थी कि दंगल एक्ट्रेस इसका हिस्सा बनेंगी। लेकिन फातिमा के प्रशंसकों को तब झटका लगा जब मधुर ने रेजिना कैसांद्रा, सोनाली कुलकर्णी और मौनी रॉय के साथ इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया । फिल्म मेकर का कहा था कि फातिमा की कास्टिंग को लेकर आगे कोई प्रोग्रेस नहीं हुई।
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मधुर भंडारकर ने साफ किया है कि हा, "फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मैं दर्शकों का रिएक्शऩ देखने के लिए बेताब हूं। फिल्म अच्छी बनी है और जल्द ही पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा।" जब फातिमा की कास्टिंग के बारे में उनसे और पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया, "फातिमा की कास्टिंग को लेकर सभी खबरें अफवाहें थीं। उन्होंने कभी फिल्म साइन नहीं की और न ही फिल्म में किसी पत्नी का किरदार निभाने के लिए उन्हें चुना गया।"
ये भी पढ़ें-
'मैंने अपने बाल संवारे, आपको गंजा नहीं कहा' Ekta Kapoor ने राम कपूर मामले में लिया यूटर्न