Ekta Kapoor ने साफ किया कि उनका विवादित सोशल मीडिया पोस्ट राम कपूर पर नहीं था बल्कि अपकमिंग शो ‘बडे अच्छे लगते हैं’ से जुड़ा था। बॉडी शेमिंग को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
Ekta Kapoor Clarifies Ram Kapoor Weightloss: फिल्म मेकर और टीवी क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर राम कपूर के वेट लॉस करने को लेकर कटाक्ष किया था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब हो-हल्ला मचा था। वहीं हालिया एक इंटरव्यू में एकता ने साफ किया कि उनका इशारा राम कपूर की ओर नहीं था, बल्कि उनके अपकमिंग शो को लेकर था।
एकता ने राम के वज़न घटाने पर कटाक्ष करने के दावों को साफ़ करते हुए कहा, "मैं सबको बताना चाहती हूं कि यह 'बड़े अच्छे लगते हैं' के प्रोमो लॉन्च होने से ठीक एक हफ़्ते पहले की बात है, जहां प्रोमो में ही एक लाइन थी कि लड़की एक आउटफिट ट्राई कर रही है और उसका साइज़ बड़ा है और वह मीडियम साइज़ में फिट होना चाहती है। फिर से, बॉडी शेमिंग, आत्म-संदेह और आत्म-आश्वासन ( Self-doubt and self-assurance) से निपटना। हालांकि इसे बिल्कुल अलग मोड़ दे दिया गया। इसके बाद मैंने जो अगला वीडियो डाला, वह इस बारे में था कि हमें, महिलाओं के रूप में, खुद को कैसे एक्सेप्ट करना शुरू करना चाहिए।"
ये भी पढ़ें-
Malaika Arora हुईं नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी की दीवानी, किताब लिखने को तैयार!
एकता कपूर ने दी सफाई
एकता ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि राम कपूर, जो न तो महिला हैं, न ही फ़िलहाल टेलीविज़न पर हैं, और न ही वज़न की किसी समस्या से जूझ रहे हैं - उन्होंने काफ़ी वज़न कम किया है - इस तस्वीर में कैसे आ गए। मैं सोच रही थी, "सच में? यह ऐसा है जैसे मैं अपने बालों के बारे में बात कर रही हूं और कोई कहीं और कहता है, 'ओह, आपने मुझे गंजा कहा।' मैं ऐसा क्यों करूंगी?"
क्या वाकई में राम कपूर ने किया ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल
इस साल मार्च की शुरुआत में, राम ने अपने वज़न घटाने के बदलाव से सभी को चौंका दिया था। हालांकि, कई इंटरनेट यूज़र्स ने अनुमान लगाया था कि वह ओज़ेम्पिक ले रहे हैं। बाद में राम ने साफ किया कि वह दवा नहीं ले रहे हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। इसके तुरंत बाद, एकता ने उन पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया।
ये भी पढ़ें-
Ravi Kishan v/s Manoj Tiwari: रवि किशन को क्यों गंभीरता से नहीं लेते मनोज तिवारी, चौंका देगी वजह
