शिल्पा शेट्टी ने ₹15 करोड़ लेने की खबरों को फर्जी बताया और इसे "अपमानजनक मिशन" करार दिया। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में राहत की मांग करते हुए मीडिया हाउस पर मानहानि का केस दर्ज करने की तैयारी की है।

Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case Fake News: शिल्पा शेट्टी ने फ्रॉड के एक मामले में राज कुंद्रा द्वारा उन्हें ₹15 करोड़ दिए जाने की खबरों को निराधार बताया है। इस 'अपमानजनक मिशन' के खिलाफ उन्होंने अब अदालत का रुख किया है। उनके टीम ने अपने बयान में कहा है कि शिल्पा शेट्टी इसके खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।

शिल्पा शेट्टी के वकीलों ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि उन्हें अपने पति और कारोबारी राज कुंद्रा से एक दशक पहले एक लेन-देन में कथित तौर पर ₹15 करोड़ मिले थे, जिसकी जांच मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। बता दें कि राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जांच चल रही है। वहीं शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में, शिल्पा की टीम ने इन खबरों को "पूरी तरह से फर्जी और शरारतपूर्ण" बताया।

ये भी पढ़ें- 
Ravi Kishan v/s Manoj Tiwari: रवि किशन को क्यों गंभीरता से नहीं लेते मनोज तिवारी, चौंका देगी वजह

शिल्पा शेट्टी के वकीलों ने दी चेतावनी

बयान में आगे कहा गया है कि उन्होंने "अपमानजनक अभियान के खिलाफ राहत" पाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। शिल्पा के वकीलों ने कहा कि वह " वे उन मीडिया हाउस के खिलाफ केस दायर करने को मजबूर हैं, जिन्होंने ये फर्जी खबरें प्रसारित की हैं। इसी बयान में आगे लिखा है, "हम शरारत की जड़ तक जाएंगे और मेरी मुवक्किल को बदनाम करने के लिए शरारतपूर्ण तरीके से प्रसारित किए गए सभी समाचार पत्रों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही और दीवानी हर्जाना दायर करने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे। मेरी पक्षकार, श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को ऐसी कोई राशि कभी नहीं मिली, और इस समय, हम और कुछ नहीं बता सकते क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है।"

शिल्पा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया

इस स्टेटमेंट में साफ किया गया कि, “हालांकि, मेरे मुवक्किल उन सभी फर्जी मीडिया हाउस के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मामले दर्ज कराने के लिए मजबूर हैं, जिन्होंने सच को कंफर्म किए बिना खबरें प्रसारित की हैं। उन्होंने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की है। अब उन्हें कुछ व्यक्तियों के ऐसे शरारती आचरण के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सुरक्षा मांगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हमने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सपोर्ट किया है और अपनी पूरी कैपेसिटी से सपोर्ट करते रहेंगे।”

ये भी पढ़ें-

Malaika Arora हुईं नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी की दीवानी, किताब लिखने को तैयार!

नोट में आगे लिखा है, "हालांकि, अपमानजनक आरोपों और इसे प्रसारित करने के खिलाफ कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए सख्ती से निपटा जाएगा, क्योंकि ये मेरे मुवक्किल के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा चलाए गए अपमानजनक मिशन के खिलाफ राहत पाने के लिए माननीय बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर रहे हैं। जिन भी लोगों ने फ्रॉड स्टोरी और निराधाल फैक्ट के बारे में ऑनलाइन खबरें प्रकाशित की हैं, उन्हें अदालत में अपने इन कृत्य के परिणाम भुगतने होंगे।"