
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर बोनी कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्च में रहते हैं। दरअसल उन्होंने दो शादियां की हैं। बोनी कपूर की पहली शादी 1983 में मोना शौरी कपूर से हुई थी। हालांकि, वो दोनों तब अलग हुए, जब बोनी का दिल पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी पर आ गया था। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ शॉकिंग खुलासे किए, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
बोनी कपूर ने कहा, 'मैंने अपनी पहली पत्नी को श्रीदेवी के बारे में बताया था और मैंने उनके सामने अपनी गलती कबूल कर ली थी। यह अंगूठी देखिए जो मैंने पहनी है और वो अंगूठी जो श्रीदेवी ने पहनी हुई थी। दोनों मोना ने खरीदी थीं। मैंने सबकुछ उन्हें खुलकर बताया और इसी तरह उन्होंने बच्चों की परवरिश भी की, बिना मेरे या दूसरे बच्चों के प्रति किसी भी तरह की नफरत पैदा किए। मेरे पास अर्जुन का एक लेटर है, जिसमें उसने मुझसे पूछा था, 'आप घर क्यों नहीं आते हो?' उसे पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं क्या कर सकता था? मैं बंटा हुआ था। एक तरफ मेरी पत्नी श्रीदेवी थीं, और दूसरी तरफ मेरे बच्चे। मैं श्रीदेवी को अकेला नहीं छोड़ सकता था। उनके माता-पिता का देहांत हो चुका था और वो अकेली थीं, लेकिन यहां, कम से कम मेरे बच्चे अपनी मां के साथ थे, और अपने दादा-दादी के साथ रह रहे थे।'
ये भी पढ़ें..
Fatima Sana Shaikh क्यों हो रहीं मधुर भंडारकर की फिल्मों से आउट? आखिर कहां फंसा पेंच
कौन था वो डायरेक्टर, जिसकी इकलौती फिल्म ने जिस दिन जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, उसी दिन हो गई मौत
बोनी कपूर ने आगे कहा, 'मैं अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं। उस समय मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता था और मुझे कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा, कुछ परिस्थितियों से निपटने के लिए मुझे बहुत मजबूत होना पड़ा। क्योंकि मैं अपने सभी बच्चों से प्यार करता हूं और मैं अपनी एक्स वाइफ का सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने कभी एक को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का खेल नहीं खेला। बच्चों को बुरा लगता था क्योंकि वे अपनी मां को तकलीफ में नहीं देख सकते थे। इस चीज को मैं अच्छे से समझता हूं और अब मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि वे चारों एक साथ हैं।' आपको बता दें जहां बोनी की एक्स वाइफ मोना कपूर का निधन 2012 में कैंसर और हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हुआ था। वहीं बाथटब में डूबने की वजह से साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था।