Aamir Khan दर्शकों के लिए नहीं बनाते मूवी? बताई सबसे बड़ी वजह

Published : Sep 26, 2025, 10:52 PM ISTUpdated : Sep 26, 2025, 11:05 PM IST
aamir khan in kbc

सार

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों को दर्शकों के लिए नहीं, बल्कि अपने क्रिएटिव विजन के लिए बनाते हैं। ‘लगान’, ‘दंगल’ जैसी फिल्मों ने इसी सोच से जन्म लिया है, जो समाज को संदेश देती हैं।

Aamir Khan Films Make For Self: आमिर खान अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा से ही फिल्मों में एक मैसेज देना चाहते हैं, ये सोशल मुद्दों पर बेस्ड होता है। उनकी मूवी में देशभक्ति के कंटेंट को शामिल किया जाता है। आमिर खान की फिल्में एक खास नजरिया रखता है। हालांकि उनका मानना है कि वे अपनी मूवी दर्शकों की पसंद पर नहीं, बल्कि खुद के लिए बनाते हैं।

आमिर खान के फिल्मों में होता सोशल मैसेज

आमिर खान का कहना है कि वे मन में सवाल करते हैं, वे इसका उत्तर फिल्म के जरिए से ढूढने की कोशिश करते हैं। अगर वे केवल पॉप्युलैरिटी और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते तो दंगल’, ‘लगान’, और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्में कभी नहीं बन पातीं। ऐसे प्रोजेक्ट्स अक्सर जोखिम भरे और बॉलीवुड के ट्रेडीशनल ट्रेंड से अलग होते हैं।

ये भी पढ़ें-
Fatima Sana Shaikh क्यों हो रहीं मधुर भंडारकर की फिल्मों से आउट? आखिर कहां फंसा पेंच

आमिर खान के लिए उनका विजन सबसे ऊपर

आमिर खान पहले भी ये कह चुके हैं कि वे अपने क्रिएटिव आइडिया और विजन को प्राथमिकता देते हैं। वे हमेशा से चाहते हैं कि वे जो भी मूवी बनाएं वो समाज में एक इम्पेक्ट छोड़ें और बेहद इमोशनल विषयों को उठाएं, न कि केवल कॉर्मिशयल प्रॉफिट के लिए मसाला फिल्में बनाएं। उनकी ये अदा यह रुख उन्हें बॉलीवुड में एक सॉलिड पहचान देता है, जहां अक्सर बड़ी फिल्में केवल व्यवसायिक समीकरणों पर टिकी होती हैं। लेकिन आमिर खान की मूवी कॉमेडी के साथ बड़ी सहजता से ये मुद्दे उठाती है।

ये भी पढ़ें- 

'मैंने अपने बाल संवारे, आपको गंजा नहीं कहा' Ekta Kapoor ने राम कपूर मामले में लिया यूटर्न
 

लापता लेडीज में उठाया घूंघट प्रथा का मुद्दा

आमिर खान की कंपनी "आमिर खान प्रोडक्सन्स" की पहली फिल्म 'लगान' थी, जो सुपरहिट रही । इसे ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेशन मिला था। इसके बाद 'तारे ज़मीन पर', 'जाने तू या जाने ना', 'पीपली लाइव', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'दंगल' जैसी मूवी भी इसी प्रोडक्शन हाउस ने बनाई। इन फिल्मों ने समाज को मैसेज दिया। इसी प्रोडक्शन हाउस की लापता लेडीज में घूंघट प्रथा, महिला  शिक्षा के मुद्दे को बहुत रोचक तरीके से उठाया गया। आमिर की मूवी में महिलाओं को सामान अधिकारों पर जरुर बात होती है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?