रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड, फिर भी बेटी आदिरा का रो-रोकर क्यों हुआ बुरा हाल?

Published : Sep 27, 2025, 12:31 PM IST
rani mukerji

सार

रानी मुखर्जी को पहली बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। उनकी बेटी अदिरा समारोह में जाना चाहती थी पर कम उम्र की वजह से शामिल नहीं हो पाई। रानी ने बेटी का नाम का नेकलेस पहना।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल ही में फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए पहला नेशन अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को पाने के बाद रानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी बेटी अदिरा चोपड़ा भी इस सेरेमनी में शिरकत करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में अदिरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा क्यों नहीं हुईं नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में शामिल?

रानी मुखर्जी ने कहा, 'आदिरा बहुत रो रही थीं। वो नेशनल अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन हमें बताया गया था कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को वहां जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए मुझे उन्हें बताना पड़ा कि वो मेरे साथ नहीं आ सकतीं, और उन्होंने कहा कि यह बहुत नाइंसाफी है, क्योंकि मैं आपके लिए सबसे ज्यादा खुश हूं, और मैंने आपके इस खास दिन पर आपके लिए एक पेंटिंग भी बनाई है।' और मैंने उनसे कहा कि चिंता मत करो, मैं अपने इस खास दिन पर तुम्हें अपने साथ रखूंगी।'

ये भी पढ़ें..

Yash Chopra की इन 10 फिल्मों को IMDb पर मिली सबसे तगड़ी रेटिंग, जानिए OTT पर कहां देखें

Saif Ali Khan को जब मिली 1000 रुपए की फीस, उस पर भी प्रोड्यूसर ने रखी थी अजीब सी शर्त

रानी मुखर्जी ने क्यों पहना था बेटी के नाम का नेकलेस ?

रानी मुखर्जी ने आगे कहा, 'वो मेरी लकी चार्म हैं। मैं चाहती थी कि वो मेरे साथ रहें, और यही वो सबसे करीबी चीज थी, जो मैं कर सकती थी। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर वो रील और स्निपेट बनाए, जिनमें लिखा था कि 'रानी अपनी बेटी को साथ लेकर आईं।' मैंने वो वीडियो आदिरा को दिखाए, और इससे वो शांत हो गईं।' आपको बता दें रानी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे', सागरिका चक्रवर्ती की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। फिल्म के रिलीज होने के समय इसे अच्छे रिव्यूज मिले थे। वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग हिट रही और 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 38.3 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन बाद में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे खूब सराहना मिली।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग