- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Yash Chopra की इन 10 फिल्मों को IMDb पर मिली सबसे तगड़ी रेटिंग, जानिए OTT पर कहां देखें
Yash Chopra की इन 10 फिल्मों को IMDb पर मिली सबसे तगड़ी रेटिंग, जानिए OTT पर कहां देखें
यश चोपड़ा बॉलीवुड के वो डायरेक्टर थे, जिन्होंने कई शानदार फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दी थीं। इनमें रोमांस से लेकर एक्शन और फैमिली ड्रामा तक शामिल हैं। उनकी 93वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए उनकी 10 फिल्मों के बारे में, जिन्हें IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली।

1.दीवार (1975)
IMDb रेटिंग : 8.0/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : एक्शन क्राइम ड्रामा
फिल्म की स्टार स्टार में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरूपा रॉय हैं, जबकि नीतू सिंह, परवीन बाबी, सुधीर और इफ़्तेख़ार जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई दिए हैं।
इसे भी पढ़ें : यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का 'सिलसिला' इस वजह से टूटा, बिग बी ने बुरे दिनों में जाकर मांगा था काम
2. वीर जारा (2004)
IMDb रेटिंग : 7.8/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर :क्रॉस बॉर्डर रोमांस ड्रामा
शाहरुख़ खान और प्रिटी जिंटा का फिल्म में लीड रोल है। उनके साथ अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, बोमन ईरानी और मनोज बाजपेयी का भी फिल्म में अहम् रोल है।
3.डर (1993)
IMDb रेटिंग : 7.6/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर :साइकोलॉजिकल थ्रिलर
सनी देओल और जूही चावला फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस हैं। जबकि शाहरुख़ खान इसमें निगेटिव रोल में दिखे हैं। उनके अलावा तनवी आजमी, अनुपम खेर और दलीप ताहिल ने भी फिल्म में अहम् किरदार निभाया है।
4.काला पत्थर (1979)
IMDb रेटिंग : 7.6/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : एक्शन थ्रिलर
फिल्म में लीड रोल अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने किया है। उनके साथ राखी शत्रुघ्न सिन्हा, परवीन बाबी, नीतू सिंह और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकारों को भी फिल्म में देखा जा सकता है।
5.त्रिशूल (1978)
IMDb रेटिंग : 7.6/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : एक्शन ड्रामा
शशि कपूर, अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार का फिल्म में लीड रोल है। हेमा मालिनी, राखी, पूनम ढिल्लन, सचिन, वहीदा रहमान और प्रेम चोपड़ा की भूमिका को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
6.वक्त (1965)
IMDb रेटिंग : 7.6/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार
जॉनर : मसाला (कई जॉनर्स को एक साथ समेटे)
राजकुमार, सुनील दत्त, शशि कपूर, साधना,शर्मिला टैगोर जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में अहम् किरदार निभाए थे।
7.इत्तेफाक
IMDb रेटिंग : 7.4/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : मिस्ट्री थ्रिलर
फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा का लीड रोल था। जबकि उनके साथ बिंदू, सुजीत कुमार, मदन पुरी और इफ़्तेख़ार जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे।
8.सिलसिला (1981)
IMDb रेटिंग : 7.2/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा
फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जया बच्चन और रेखा का लीड रोल है। संजीव कुमार, सुषमा सेठ, देवेन वर्मा और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नज़र आए हैं।
9.लम्हे (1991)
IMDb रेटिंग : 7.2/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा
फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर का लीड रोल है। जबकि उनके साथ वहीदा रहमान, अनुपम खेर, दीपक मल्होत्रा और डिप्पी सागू जैसे कलाकर भी महत्वपूर्ण रोल में नज़र आए हैं।
10.मशाल (1984)
IMDb रेटिंग : 7.2/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर : एक्शन ड्रामा
इस फिल्म में दिलीप कुमार, वहीदा रहमान और अनिल कपूर का लीड रोल है। रति अग्निहोत्री, अमरीश पुरी, मदन पुरी और सईद जाफरी जैसे कलाकारों में भी फिल्म में अहम् किरदार निभाए हैं।