National Award: शाहरुख खान और 4 साल की त्रिशा ठोसर का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है, दोनों को हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसके बाद इस नन्हीं अदाकारा के साथ किंग खान ने पोज दिए। वो जब अवार्ड ले रहीं तो किंग खान ने खूब तालियां बजाई।

Shahrukh Khan Pose With Trisha Thosar: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान को उनकी मूवी जवान के लिए तो 4 साल की त्रिशा ठोसर को नाल 2 में उनकी एक्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। अब, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाहरुख और त्रिशा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बेहद क्यूट आंदाज में पोज दे रहे हैं। 


ये भी पढ़ें- 
रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड, फिर भी बेटी आदिरा का रो-रोकर क्यों हुआ बुरा हाल?

त्रिशा को देख शाहरुख खान और रानी मुखर्जी हुए सरप्राइज

त्रिशा ने हाल ही में मराठी फिल्म नाल 2 में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। जब यह पुरस्कार लेने आई, तो शाहरुख और रानी मुखर्जी मुस्कुराते और क्लैप करते हुए हुए दिखाई दिए। एएनआई से बात करते हुए, उन्होंने कहा, "पुरस्कार पाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। राष्ट्रपति ने मुझे बधाई दी। मैंने इसके लिए एक ही दिन में तैयारी कर ली थी।"

ये भी पढ़ें-

Saif Ali Khan को जब मिली 1000 रुपए की फीस, उस पर भी प्रोड्यूसर ने रखी थी अजीब सी शर्त

शाहरुख ने जवान के लिए अपने करियर का पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जबकि विक्रांत मैसी ने "12वीं फेल" के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ₹1,100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली "जवान" को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली ने निर्देशित किया है।

शाहरुख के फैंस क्लब की तरफ से शेयर वीडियो को इस कैप्शन दिया गया था, "सिनेमा का मैजिक हर उम्र को जोड़ता है, शाहरुख खान और युवा और टेलेंटेड त्रिशा विवेक ठोसर राष्ट्रीय पुरस्कारों में।"

Scroll to load tweet…

किंग खान के फैंस ने की ‘जवान’ की जमकर तारीफ

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, "वो इसी वजह से ही किंग हैं।" एक कमेंट में लिखा था, "भाई, मैं तो बस इसी का इंतज़ार कर रहा था। त्रिशा का अवॉर्ड लेने के लिए चलने का अंदाज़ उनके कॉन्फीडेंस को दर्शाता है। बस शाहरुख़ उनके साथ पोज़ देना चाहते थे, और हो गया।" एक यूजर ने लिखा, "वो बच्ची के साथ बहुत ही सौम्य हैं।"

शाहरुख की अपकमिंग फिल्म

शाहरुख अब सिद्धार्थ आनंद की "किंग" में देखेंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी हैं।