Priya Prakash Varrier Viral Scene: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' में प्रिया प्रकाश वॉरियर की केवल कुछ सेकंड की बैकग्राउंड भूमिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनका दिखना और डायलॉग न होना फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना।

Param Sundari Viral Video: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई और इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। अब इस फिल्म से एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ सिनेमा की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर को बैकग्राउंड एक्स्ट्रा के तौर पर देख लोग हैरान हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस सीन में प्रिया महज कुछ सेकंड्स के लिए दिखीं। इसमें उनका कोई डायलॉग भी नहीं है। प्रिया के फैन्स को जान्हवी कपूर की फिल्म में एक्स्ट्रा के तौर पर दिखना उनके फैन्स को खटक रहा है और वे सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उन्होंने इस चंद सेकंड की बिना डायलॉग वाली भूमिका के लिए हां क्यों कहा?

'परम सुंदरी' के वायरल सीन में किस अंदाज़ में दिखीं प्रिया प्रकाश वॉरियर?

'परम सुंदरी' का जो सीन वायरल हो रहा है, उसमें प्रिया को सिद्धार्थ मल्होत्रा के पीछे मौजूद भीड़ में देखा जा सकता है। वे रेड एंड व्हाइट साड़ी में दिखाई दे रही हैं। उनकी यह क्लिप X, इंस्टाग्राम और Reddit समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है। कई लोग इसे देखकर बॉलीवुड पर रेसिस्ट होने का आरोप लगा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "मुझे हैरानी है कि किसी ने यह नोटिस क्यों नहीं किया? मुझे लगा सिर्फ मैंने देखा, लेकिन मुझे ख़ुशी है कि कम से कम किसी और भी यह देखा।" 'परम सुंदरी' की शूटिंग केरल में हुई है और इसे ध्यान में रखते हुए कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या बॉलीवुड फिल्म में मलयाली एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा के तौर पर कास्ट करना रेसिस्ट नहीं है?

View post on Instagram

प्रिया प्रकाश वॉरियर के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

प्रिया प्रकाश वॉरियर का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने ‘परम सुंदरी’ से उनका सीन काटे जाने का दावा करते हुए लिखा है, "एडिटिंग बहुत ही बेरहम है और किरदारों का काटा जाना आम बात है। सिर्फ द्वेष से भरे लोग ही किसी के बुरे दौर का मजा ले सकते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह बेहतर की हकदार थी।" एक यूजर का कमेंट, "वे जान्हवी कपूर के लिए रोल में बेहतर होतीं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जान्हवी की बजाय उन्हें ही फिल्म में लेना चाहिए था।"

कौन हैं प्रिया प्रकाश वॉरियर?

25 साल की प्रिया प्रकाश वॉरियर मलयालम सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2018 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'Oru Adaar Love' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म से उनका एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड को आंख मारती नज़र आई थीं। वे मलयालम के अलावा तेलगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। प्रिया ने हिंदी फिल्म 'यारियां 2' में काम किया है। पिछली बार तमिल फिल्म 'गुड, बैड अग्ली' में दिखीं प्रिया की दो हिंदी फ़िल्में '3 मंकी' और 'लव हैकर्स' अभी प्रोडक्शन स्टेज में हैं।