KBC 17 में अमिताभ बच्चन ने आशीष शर्मा को अलर्ट किया, फिर इसके बाद  नेक्सट कंटस्टेंट सोनल गुप्ता को भी क्विट करने का ऑप्शन के बारे में समझाया । दोनों ने बिना लाइफ लाइन के सवालों के जवाब दिए, जो आखिरकार गलत हो गए। फिर पांच लाख रुपए  की रकम लेकर गए ।   

 Amitabh Bachchan alerted the contestants:  अमिताभ बच्चन बीते 25 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं।उनकी मौजूगगी इस शो की सफलता की गारंटी है। जैसे ही वो सेट पर पहुंचते हैं, दर्शक उनका ग्रेंड वेलकम करते हैं। इस बार मिलेनियम स्टार ने मां दुर्गा को नमन करते हुए कहा, इस समय नवरात्रि का समय चल रहा है, ये शक्ति के आराधना का पर्व है। यहां हम ज्ञान और शक्ति का खेल हम खेलेंगे।

इसके बाद शुक्रवार यानि 26 सितंबर का एपिसोड 7वें सवाल से शुरू हुआ। आशीष कुमार शर्मा रोल ओवर कंटस्टेंट ने आठवें, नौवें, दसवें सवाल का जवाब देकर 7.5 लाख रुपए जीते। साढ़े बारह लाख के लिए ग्याहरवां सवाल को वो गैस करते हैं, लेकिन ये जवाब गलत हो जाता है। आखिरकार वे कुल पांच लाख रुपए की रकम लेकर शो से जाते हैं।

ये भी पढ़ें- 
Jolly LLB 3 Box Office Day 8: अक्षय की मूवी 100 CR क्लब से इतनी दूर, देखें हर दिन का कलेक्शऩ

आशीष के बाद सोनल गुप्ता पहुंची हॉट सीट पर

आशीष कुमार शर्मा के जाने के बाद फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सोनल गुप्ता ने 3.89 सेकंड में फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट तक पहुंची। वे अपने पिता के साथ आईं थीं। अमिताभ को देखकर इमोशनल हो गईं। इसके बाद महानायक ने उन्हें पानी पिलाया । और नॉर्मल करने की पूरी कोशिश की । सोनल का वीडियो दिखाया गया, जिसपर अमिताभ भी इमोशनल हो गए।

सोनल गुप्ता भी नहीं छोड़ पाई बड़ी रकम जीतने का लालच

सोनल गुप्ता सिंगल पेंरट मदर हैं। पति से तलाक हो चुका है, वे पूना में जॉब करती हैं, घर मुंबई में है, जहां वे मम्मी-पापा और भाई के साथ रहती हैं। हालांकि वे शनिवार और रविवार को ही मुंबई आ पाती हैं। वर्किंग होने की वजह से अपने बच्चे से दूर रहती हैं। उसका बचपन नहीं जी पाईं। कर्मभूमि मुंबई और घर पूना में है। वीकएंड पर घर जाने की जल्दी होती है। मॉल, फिल्म तक नहीं जा पाती। बच्चे को अपने पास रखना चाहती हैं। यहां से इतना पैसा जीत जाएं कि बच्चे की सही परवरिश कर सकें। साढे सात लाख रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया। इसके बाद वो दूसरे प़ड़ाव की राशि 5 लाख रुपए लेकर जाती हैं।

ये भी पढ़ें-

Fatima Sana Shaikh क्यों हो रहीं मधुर भंडारकर की फिल्मों से आउट? आखिर कहां फंसा पेंच