Bobby Deol और अभय का मुर्गावतार? सनी देओल के ट्विस्ट ने लगाई आग, देखें वीडियो

Published : Sep 28, 2025, 04:24 PM ISTUpdated : Sep 28, 2025, 04:41 PM IST
CRED advertisement, cousins Bobby and Abhay Deol

सार

बॉबी देओल और अभय देओल पहली बार एक फनी ऐड में साथ नज़र आए, सनी देओल का ट्विस्ट भी कमाल का है। CRED के इस ऐड में,  देओल भाइयों की  कॉमिक टाइमिंग ने फैंस को प्रभावित किया है। 

Bobby Deol and Abhay Deol in a funny ad for first time: बॉबी देओल और अभय देओल पहली बार एक मज़ेदार विज्ञापन में साथ नज़र आए, वहीं इसमें भैया सनी देओल का कैमियो भी कमाल का है। CRED के एक ऐड में, कजिन ब्रदर बॉबी और अभय देओल पेयरिंग करते दिखे हैं ।  अपनी कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने फैंस को प्रभावित किया है।

बॉबी देओल और अभय देओल आखिरकार एक साथ स्क्रीन पर नजर आए। इंटरनेट पर उनको देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। CRED के एक नए ऐड में, चचेरे भाई बॉबी और अभय देओल पहली बार एक साथ दिखाई दे रहे हैं, वहीं उनके एक्शन हीरो और बड़े भाई सनी देओल को फोन करने की बात ने इसमें जबरदस्त ट्विस्ट जोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- 
Vijay Rally Stampede: एक्टर विजय पीड़ित परिवार को देंगे 20 लाख, घायलों को भी देंगे बड़ी मदद

किस प्रोडक्ट है इतना अनोखा  विज्ञापन ?

रविवार को रिलीज हुए इस अनोखे विज्ञापन को बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें बॉबी और अभय एनिमेटेड मुर्गियों में बदल जाते हैं और CRED ऐप का प्रचार कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, “आज ही CRED पर क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करें और हर जगह गोल्ड क्वाइन जीतें।”

कुछ ही सेकंड बाद, दोनों अजीबोगरीब तरीके से सोने के सिक्कों के ढेर में बदल जाते हैं, जैसे ही देओल इस अजीबोगरीब स्क्रिप्ट को समझने की कोशिश करते हैं, विज्ञापन की प्रोडक्शन टीम का एक मेंबर गर्व से दावा करता है कि उन्होंने इसे AI की मदद से अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें-

रणबीर कपूर की 10 रिजेक्ट फिल्मों में काम कर चमके 5 हीरो, 6 ने बनाया रणवीर सिंह को स्टार

इसके बाद बेहद नाखुश दिख रहे बॉबी घूरकर अभय की तरफ देखते हैं और पूछते हैं, "किसको फ़ोन लगा रहा है?" जिस पर अभय सपाट चेहरे के साथ जवाब देते हैं, "भैया।" ("बड़े भाई साहब।")

इसके बाद की बातें वीडियो में नहीं आपको पोस्ट में देखनी मिलेंगीं, जिस पर बॉबी देओल ने लिखा- क्या मतलब? सिर्फ़ सनी देओल ही विज्ञापनों की इस बेतुकी हरकत से निपट सकते हैं। बॉबी ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा: "बड़े भैया इंदिरानगर पहुंच गए हैं @cred_club।" सनी देओल ने खुद लाल दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया, मानो मज़ा ले रहे हों।

फैंस का रिएक्शन

देओल भाइयों के इस बेहतरीन ऐड को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वहीं फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कुछ ने तो सनी के शानदार ऑन-स्क्रीन गुस्से वाले सीक्वल की भी मांग की। एक फैंस ने लिखा, “हमें इसका सीक्वल चाहिए जिसमें 'भैया' CRED टीम को हवा में उछालते हुए नज़र आएं।”

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी