Saiyaara वाले अहान पांडे की लगी लॉटरी, हाथ आई इस बड़े बैनर की एक्शन-रोमांटिक मूवी

Published : Sep 29, 2025, 01:44 PM IST
ahaan panday upcoming films

सार

2025 की ब्लॉकबस्टर सैयारा के हीरो अहान पांडे को लेकर खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके हाथ एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म लगी है। इसके अलावा ऐसी भी खबरें है कि उन्हें एक बड़े डायरेक्टर ने भी अप्रोच किया। फैन्स इस खबर से खुश हैं। 

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा में काम कर नए नवेले हीरो अहान पांडे ने इस साल जमकर धूम मचाई। सैयारा के बाद हर किसी की जुबान पर बस अहान का नाम है। वहीं, दर्शकों में ये देखने के लिए उत्सुकता है कि अहान आगे क्या कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अहान की किस्मत एक बार फिर चमक गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो वे अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित एक्शन-रोमांस फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। ये फिल्म अली की यशराज फिल्म्स में कमबैक मूवी है। इससे पहले उन्होंने इसी बैनर के लिए मेरे भाइयों की दुल्हन, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

अहान पांडे की नई फिल्म की स्क्रिप्ट है तैयार

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अहान पांडे के साथ वाली फिल्म को लेकर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इसकी स्क्रिप्ट तैयार है और वे 2026 के शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। इस बीच कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि मोहित सूरी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी एक और लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं। हालांकि, लीड कास्ट के बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इसमें भी अहान हो सकते हैं। वहीं, उनको हाल ही में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया था, जिससे अटकलें लगाई जा रही है कि वे उनके साथ भी एक मूवी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... कितनी दौलत के मालिक हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 6 स्टार्स, सबसे अमीर कौन?

फिल्म सैयारा के बारे में

फिल्म सैयारा इसी साल 18 जुलाई को रिलीज हुई। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी जबरदस्त क्रेज देखा गया था। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 579.23 करोड़ का बिजनेस किया। ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी। 156 मिनट की इस मूवी के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी हैं। फिल्म में राजेश कुमार, गीता अग्रवाल शर्मा, अंगद राज, वरुण बडोला, शाद रंधावा, सिड मक्कर, अलम खान, नील दत्ता, मोहित माधवा भी थे।

ये भी पढ़ें... अजय देवगन की फिल्म ओमकारा के 'लगड़ा त्यागी' पर बनेगी फिल्म, शूटिंग डिटेल रिवील

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण