डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इस मूवी के एक कैरेक्टर की खूब चर्चा हुई थी। ये कैरेक्टर था लगड़ा त्यागी, जिसे सैफ अली खान ने प्ले किया था। अब मेकर्स इसी कैरेक्टर पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

2006 में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु और नसीरुद्दीन शाह ने विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ओमकारा में पहली बार साथ काम किया था। कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर बेस्ड थी और इसने कई कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते थे। फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों और आलोचकों दोनों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन सैफ अली खान द्वारा निभाया गए "लंगड़ा त्यागी" एक ऐसा किरदार रहा, जिसने एक कल्ट का दर्जा हासिल किया। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो 19 साल बाद कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ओमकारा के लंगड़ा त्यागी के कैरेक्टर पर एक स्पिन ऑफ की योजना बना रहे हैं।

लंगड़ा त्यागी का स्पिन-ऑफ बनाने की तैयारी

सूत्र से मिली जानकारी की मानें तो सैफ अली खान का लंगड़ा त्यागी का किरदार समय की कसौटी पर खरा उतरा है। 19 साल बाद दर्शकों से मिले प्यार के आधार पर प्रोड्यूसर कुमार मंगत और अभिषेक पाठक लंगड़ा त्यागी का स्पिन-ऑफ बनाने की पूरी तैयारी में हैं। दोनों ने एक ऐसा आइडिया निकाला है, जो ओमकारा की दुनिया और उससे भी ज्यादा लंगड़ा त्यागी की दुनिया में लोगों को ले जाएगा। सूत्र ने आगे बताया कि लंगड़ा त्यागी की कहानी पर जोरों से काम चल रहा है और निर्माता इसे 2026 तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कास्टिंग की बात करें तो अभी जानकारी रिवील नहीं की गई है। सवाल उठ रहा है कि क्या सैफ अली खान बतौर लगड़ा त्यागी वापसी करेंगे? तो इसे अभी सीक्रेट रखा गया है। सूत्र ने बताया कि स्क्रिप्ट तय होने के बाद इस पर से पर्दा हटेगा। हो सकता है कि सैफ, ओमकारा की दुनिया में वापसी करें या फिर मेकर्स इस रोल के लिए किसी यंग हीरो को चुने।

ये भी पढ़ें... कितनी दौलत के मालिक हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 6 स्टार्स, सबसे अमीर कौन?

फिल्म ओमकारा के बारे में

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने फिल्म ओमकारा को 26 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ का कलेक्शन किया था। 155 मिनट की इस फिल्म में लगड़ा त्यागी के रोल के लिए पहले आमिर खान को अप्रोच किया था गया। हालांकि, वे निगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मान किया और फिर सैफ अली खान ने ये रोल प्ले किया। फिल्म में करीना कपूर से पहले सुष्मिता सेन और ईशा देओल को लेने की प्लानिंग थी, लेकिन बात नहीं बन पाई थी। मूवी 28 जुलााई 2006 को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें... 10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिलीज