सबकुछ दांव पर लगाकर इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था इतना बड़ा रिस्क, फिर भी अधूरी रही 1 ख्वाहिश

एंटरटेनमेंट डेस्क. कई हिट फिल्मों में काम करने वाली जया प्रदा 3 अप्रैल को 61 साल की हो गईं हैं। जया प्रदा फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने शादी करने का सपना भी पूरा किया पर पत्नी का दर्जा हासिल नहीं कर पाई। 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 2, 2023 5:14 PM
19

कहा जाता है कि जय प्रदा जब 14 साल की थी तो स्कूल में उनका डांस परफॉर्मेंस देखर साउथ डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था। जया ने इस फिल्म में एक डांस किया था और इसके बदले उन्हें 10 रुपए मिले थे।

29

हालांकि, पहली फिल्म में किए गए जया प्रदा के डांस को देख डायरेक्टर्स इतना इम्प्रेस हुए कि उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। आपको बता दें कि सिर्फ 17 साल की उम्र में ही उनकी गिनती साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी थी।

39

साउथ के साथ उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स भी मिलने लगे। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ पहली हिंदी फिल्म सरगम की थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

49

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जया प्रदा की जिंदगी एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके रेड पड़ी और इन सबसे बाहर निकलने में प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा ने उनकी काफी मदद की।

59

कहा जाता है धीरे-धीरे जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा अच्छे दोस्त बन गए और फिर दोनों में प्यार हो गया। यह प्यार शादी तक पहुंचा। यह जानते हुए भी कि श्रीकांत नहाटा शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता है जया प्रदा ने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर नहाटा से शादी कर ली।

69

कहा जाता है कि श्रीकांत नहाटा ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा से 1986 में शादी की। शादी बाद जया प्रदा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और करियर भी धीरे-धीरे खत्म हो गया।

79

खबरों की मानें तो जया प्रदा की मैरिड लाइफ भी अच्छी नहीं रही। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि वह पति के घर में नहीं रह सकती क्योंकि श्रीकांत की पहली पत्नी और बच्चे साथ ही रहते थे। श्रीकांत भी पत्नी-बच्चों को छोड़कर अकेले जया के साथ नहीं रहना चाहते थे।

89

इस तरह जया प्रदा शादीशुदा होने के बाद भी अकेली ही रही और उन्हें अभी तक पत्नी का दर्जा नहीं मिला। शादी के बाद जया का कोई बच्चा नहीं हुआ इसलिए उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया।

99

जया प्रदा ने अपने करियर में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त, जीतेंद्र, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की।

ये भी पढ़ें...

7 साल से अपनी बेटी को दुनिया की नजरों की इसलिए छुपाकर रखा रानी मुखर्जी ने, खोले पर्सनल राज भी

रोज शराब-सिगरेट पीने के बाद भी कैसे फिट रहते हैं अजय देवगन, जानें उनकी फिटनेस के 8 धांसू फंडे

PHOTOS: बोल्ड-SEXY लुक से छा गई प्रियंका चोपड़ा, रश्मिका मंदाना ने ऐसे जीता दिल, इनका भी रहा जलवा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos