बॉक्स ऑफिस पर साउथ की 'दसरा' पड़ रही बॉलीवुड की 'भोला' पर भारी, तीन दिन में कर ली इतनी कमाई

Published : Apr 02, 2023, 08:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नानी स्टारर तेलुगु फिल्म 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ना केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि दुनियाभर में कमाई के झंडे गाढ़ रही है। खास बात यह है कि यह इसी के साथ रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'भोला' से काफी आगे है।

PREV
16

‘दसरा’ ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 71 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन लगभग 45.05 करोड़ रुपए रहा है।

26

फिल्म ने पहले दिन लगभग 23.2 करोड़ रुपए, दूसरे दिन करीब 9.75 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे दिन फिल्म की इंडिया में कमाई लगभग 12.01 करोड़ रुपए रही।

36

एक सिनेमा चैन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से 'दसरा' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है। सिनेमा चैन के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है,"धरणी (फिल्म में नानी का किरदार) का स्वैग जारी है। तीन दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 71 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।

46

अब अगर बात 'भोला' की करें तो अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 11.2 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 7.4 करोड़ रुपए और तीसरे दिन लगभग 12.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

56

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'भोला' की तीन दिन की कमाई लगभग 30.7 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने ग्रॉस 43.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

66

'दसरा' का निर्देशन श्रीकांत ओढ़ेला ने लिया है, जबकि 'भोला' के निर्देशक अजय देवगन खुद हैं। 'दसरा' तेलुगु भाषा की ओरिजिनल एक्शन पीरियड ड्रामा है, जिसे पैन इंडिया पांच भाषाओं (तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज किया गया है। वहीं, 'भोला' 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है।

और पढ़ें…

फिर से मां बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते तस्वीरें वायरल

आकांक्षा दुबे ख़ुदकुशी केस: नए CCTV फुटेज में मिस्ट्रीमैन के साथ दिखीं आकांक्षा, रात 1:30 बजे पहुंची थीं होटल

अजय देवगन की बेटी ने सरेआम काजोल संग किया ऐसा बर्ताव कि भड़क गए लोग, देखें VIRAL VIDEO

अंबानी की पार्टी में बीवी की ड्रेस सही करते दिखे शाहिद कपूर, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे मजे

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories