ऐश्वर्या राय को देखते ही बदली सलमान खान के चेहरे की रंगत, इनके बीच फंसे दिखे SRK

Published : Apr 02, 2023, 05:19 PM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 05:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । मुंबई में NMACC के लॉन्च के मौके पर पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा । इसकी लॉन्चिंग के दूसरे दिन भी बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स ने अपना बेस्ट फैशन ऑप्शन को पेश किया । एक मौका ऐसा भी आय़ा जब सलमान  और ऐश्वर्या  करीब आ गए। 

PREV
15

NMACC की लॉन्चिंग के दूसरे दिन भी बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स ने अपना बेस्ट फैशन ऑप्शन को पेश किया । सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, दिशा पटानी,अनन्या पांडे और कई और बॉलीवुड हस्तियां अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।

25

सलमान खान और ऐश्वर्या का हुआ आमना- सामना

दूसरे दिन बॉलीवुड के किंग खान ने भी इस पार्टी में शिरकत की, एक मौका ऐसा भी आया जब सलमान खान और उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन एकदम नज़दीक आ गए। इस दौरान सलमान खान हॉलीवुड स्टार जेंडाया और शाहरुख खान के साथ पोज दे रहे थे। इस मौके पर सलमान खान के चेहरा अचानक से भिंच गया, वे पहले से ज्यादा स्ट्रेट खड़े हो गए। हालांकि दोनों की नज़रे नहीं मिली, लेकिन एक ही छत के नीचे दोनों की मौजूदगी ने फैंस को उनकी लव स्टोरी की याद दिला दी।

35

नीता अंबानी कल्चरल सेंटर में इवेंट का दूसरा दिन भी बेहद शानदार रहा । ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। आयोजन के दूसरे दिन की थीम 'इंडिया इन फैशन' रखी गई थी। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर लोगों की खास निगाहें थी।

45

रेखा आईं पर अमिताभ बच्चन कमी खली

बच्चन परिवार से ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि इवेंट के दोनों दिन अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन तीनों ही नज़र नहीं आए। हालांकि रेखा दोनों दिन इवेंट में खास अंदाज़ में नज़र आईं।

55

इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनीष मल्होत्रा, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, सबा आज़ाद, कृति सनोन, गौरी खान सुहाना और आर्यन के साथ, काजोल बेटी न्यासा के साथ, भूमि पेडनेकर, सारा अली खान, ख़ुशी कपूर, शनाया कपूर सहित अन्य लोगों ने शिरकत की थी।

Recommended Stories