Published : Apr 02, 2023, 01:56 PM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 07:04 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । अजय देवगन आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 2 अप्रैल 1969 को मुंबई में हुआ था । अजय देवगन अपने पीक पर कई ऐसी फिल्मों को ठुकरा दिया था, जिससे शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार ने पब्लिक के दिल में जगह बनाई।
अजय देवगन ने फूल और कांटे के साथ अपना फिल्मी करियर शुरु किया था । इसके सुपरहिट होते ही उनके पास फिल्मों का अंबार लग गया था।
29
अजय देवगन ने कुछ ऐसी फिल्में छोड़ दी थी जो भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुईं ।
39
बाद में इन फिल्मों को शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों ने एक्सेप्ट किया, इन फिल्मों ने इन स्टार्स के स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया।
49
अजय देवगन को कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान वाला रोल ऑफर किया गया था। उन्हें काजोल के अपोजिट साइन करने की प्लानिंग चल रही थी। लेकिन अजय ने उतनी दिलचस्पी दिखाई नहीं, इसके बाद कुछ अन्य वजहों से उनकी डगह शाहरुख खान ने ले ली।
59
अजय देवगन के मना करने के बाद एक और रोल शाहरुख खान की झोली में चला गया था । ये फिल्म थी डर, अजय के मना करने के बाद शाहरुख ने विलेन का किरदार करने के लिए हामी भर दी थी। ये फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई ये सब जानते हैं।
69
करन अर्जुन में सलमानखान वाला रोल अजय देवगन को ही ऑफर हुआ था, पर यहां भी अजय देवगन ने फिल्म मेकर्स को कोई रिस्पांस नहीं दिया, इसके बाद सलमान खान ने इस रोल को किया था।
79
शाहरुख खान की ही तरह रणवीर सिंह को भी अजय देवगन को छोड़ी हुई दो फिल्में मिल गई। जिससे आज वो इतने बड़े स्टार बना गए ।
89
अजय देवगन को संजय लीला भंसाली की मूवी 'बाजीराव मस्तानी' के लिए लीड रोल ऑफर किया गया था। उनके मना करने के बाद रणवीर सिंह ने ये रोल लपक लिया ।
99
संजय लीला भंसाली की एक और बड़ी फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी का रोल अजय देवगन को ऑफर किया गया था। लेकिन तब अजय देवगन के पास डेट नहीं थी। आकिरकार ये रोल भी रणवीर सिंह ने निभाया । ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।